TDSVIRAL | NEWS
TDSVIRAL | NEWS
January 31, 2025 at 04:28 PM
मानसिक रूप से विक्षिप्त बालिका गायब विजयपुर (गोपालगंज) स्थानीय विजयीपुर थाना क्षेत्रके बिलरुआ गांव की मनोज यादव की पुत्री आंचल कुमारी 3 दिन पूर्व से घर से निकल गयी और अब तक वापस नहीं आयी है। वताया जाता है कि तीन दिन पूर्व से गायब वालिका विजयीपुर थाना के जजवलिया चौराहे पर आखिरी वार देखी गयी । लड़की की मां के हवाले वताया गया है कि उक्त मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। परिजनों द्वारा गायब बालिका की खोजबीन किए जाने की गुहार लगाई गई है।

Comments