
TDSVIRAL | NEWS
February 20, 2025 at 09:35 AM
*टीडीएस वायरल संवाददाता |* गोपालगंज बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान तिरबीरवा वार्ड नंबर 13 निवासी प्रभुनाथ चौधरी और रामाधार चौधरी के रूप में हुई है। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है | https://www.tdsviral.com/2025/02/dispute-over-dancing-during-a-wedding-procession-in-gopalganj-two-people-injured.html