
शवेता दर्पण न्यूज चैनल सब पर पैनी नजर
January 31, 2025 at 01:17 PM
, : *🙏श्री गणेशाय नम:🙏*
*कुण्डली और लक्ष्मी योग,*
.कुण्डली-विश्लेषण-और-ज्योतिषीय
कुण्डली में इन ग्रहों से बनता है लक्ष्मी योग,
कुण्डली में बहुत से शुभ और अशुभ योग बताए गए हैं, जिसमें से एक है लक्ष्मी योग.
लक्ष्मी योग एक ऐसा योग है जिसे हर कोई अपनी कुण्डली में देखना चाहता है.
लक्ष्मी योग के बनने से व्यक्ति भाग्यशाली होता है और उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती..
कुण्डली में इस योग के बनने से लोगों को सुख, समृ्द्धि, धन, वैभव सदैव उसके साथ रहता है साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
कुण्डली में लक्ष्मी योग तब बनता है जब कुण्डली के नवम भाव का स्वामी केंद्र में हो कुण्डली के त्रिकोण भाव को लक्ष्मी स्थान कहा जाता है, जबकि केंद्र को विष्णु का, जब केंद्र और त्रिकोण के बीच संबंध बनता है तो लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है
कुण्डली में जब चंद्रमा और मंगल की युति होती है तब भी लक्ष्मी योग का निर्माण होता है.
इस योग के बनने से धन लाभ और धन की वृद्धि हो जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कहा जाता है कि कुण्डली में लक्ष्मी योग के बनने से लोगों के जीवन में हमेशा शुभ योग बनते है वहीं, इस योग के बनने से व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है.