शवेता दर्पण न्यूज चैनल सब पर पैनी नजर
शवेता दर्पण न्यूज चैनल सब पर पैनी नजर
January 31, 2025 at 01:43 PM
जानें हस्तरेखा से भविष्य... -------------------------------------- *जीवनरेखा व मस्तिष्क रेखा पर द्वीप* (ऐसे जातक के दिमाग को आघात या पक्षाघात पहुंचेगा) कई बार जीवनरेखा पर द्वीप एवं मस्तिष्करेखा पर सूक्ष्म खड़ी रेखाएं दिखलाई पड़ती हैं। ऐसे में कोई अन्य अशुभ चिह्न हाथ में न दिखलाई पड़े तथा खड़ी रेखाएं हलकी- पतली हों तो जातक को भारी सिरदर्द की बीमारी या मानसिक तनाव की शिकायत रहती है। यदि खड़ी रेखाएं गहरी हों तो सिरदर्द गम्भीर होगा। यदि जीवनरेखा पर द्वीप है तथा मस्तिष्क रेखा पर भी द्वीप है तो जातक के दिमाग को स्थायी रूप से आघात या पक्षाघात पहुंचेगा। -----------------------------------

Comments