
सुरज ई-सर्विसेज
January 31, 2025 at 04:48 PM
*किसानों को मिलेगी 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी, 5 फरवरी से लगेंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर*
*यूनिक आईडी से किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का फायदा*
किसानों को अब 11 अंको की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों का एक यूनिक फार्मर आईडी नंबर मिलेगा। इसको किसानों के आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।
*यह विवरण दर्ज होगा फार्मर आईडी मेंः*
फार्मर आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम उसके स्वामित्व वाले खेत का खसरा नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होगा। शिविरों में किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार करते हुए, प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सुगमता एवं पारदर्शिता आएगी।
शिविरों में कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
*किसानों को यह मिलेगा फायदाः*
पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। किसानों कोे कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
*फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पंचायतीराज से जुडे़ कार्य होंगेः*
5 फरवरी से आयोजित होने वाले फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित पट्टों का निस्तारण करने, विमुक्त घुंमतु एवं अर्द्ध घुंमतु के लिए पटटा आवंटित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन करवाने एवं परिसंपति रजिस्टर संधारित करवाने के निर्देश दिए गए है।
*ग्राम पंचायत 14 एफ एफ में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक शिविर लगेगा*
अन्य जानकारी के लिए अपनी ग्राम पंचायत ई-मित्र से सम्पर्क कर लेवें
*8290578258*