AAP Pulse
AAP Pulse
February 1, 2025 at 01:31 AM
कल मोदी सरकार का एक और बजट पेश होगा… पिछले बजट में शिक्षा को 2.5% और स्वास्थ को 1.9% मिला था। मोदी जी के बजट में शिक्षा और स्वास्थ का हिस्सा हर साल घटता है। देखते हैं कल ये और कितना घटता है!! घटे हुए शिक्षा के बजट से मोदी जी देश भर में पीएम-श्री स्कूल बना रहे हैं। और घटे हुए स्वास्थ के बजट से देश भर में आयुष्मान भारत योजना लागू हो रही है!!! ये कमाल नहीं है। दरअसल ये शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र से मोदी सरकार के हटने की सोची समझी प्रक्रिया है...

Comments