AAP Pulse
AAP Pulse
February 2, 2025 at 02:12 PM
हार नहीं रहा था, इसलिए पहले इसकी सरकार की शक्तियां छीन ली, फिर भी काम कराता रहा तो कोर्ट का फैसला बदल कर GNCTD लाए, और अपना LG ही मुख्यमंत्री बना दिया, फिर भी नहीं माना तो इसकी पूरी कैबिनेट को जेल भेज दिया, फिर भी नहीं माना तो इसको ही जेल भेज दिया, हम क्या करते.? 10 साल बाद तो मोदी ने भी बहुमत खो दिया, लेकिन 12 साल बाद भी इसके ख़िलाफ़ एंटी इनकम्बेंसी नहीं थी, हमें इसकी सरकार और इसे क़ैद करके एंटी इनकम्बेंसी क्रिएट करनी पड़ी, आज़ाद भारत में ऐसा पहली बार किया हमने। लेकिन यह अब भी नहीं हार रहा, हमारी जेब में 2200 करोड़ है, मीडिया हमारा, फोर्स हमारी, इलेक्शन कमिशन हमारा, IB, ED, CBI , एंटी इनकंबेंसी भी बनवाने का कर लिया, लेकिन यह केजरीवाल हमसे हार नहीं रहा है।

Comments