AAP Pulse
February 4, 2025 at 05:19 PM
कल दिल्ली में चुनाव है। ये चुनाव “मुफ्त की रेवड़ी” और “मिडल क्लास” पर हो रहा है…
ये मोदी युग का पहला चुनाव है जिसकी दिशा बीजेपी नहीं तय कर पाई!!
क्योंकि दिल्ली चुनाव का मुद्दा और एजेंडा केजरीवाल ने तय किया, बीजेपी सिर्फ “रियेक्ट” ही करती रही। कैसे?
बीजेपी ने जिसे “मुफ्त की रेवड़ी” कहकर दुत्कारने की कोशिश की, उसी को अब “जन कल्याण योजना” कह रही है।अपनी सरकार बनने पर इसे जारी रखने की कसमें खा रही है।
दो हफ़्ते पहले केजरीवाल ने केंद्र सरकार से "मिडल क्लास" के लिए बजट में राहत की माँग की थी। मोदी सरकार ने अपने समूचे बजट को ही “मिडल क्लास” को समर्पित कर दिया।
एक बात तो इस इलेक्शन से स्पष्ट है कि देश की राजनीति में केजरीवाल की महत्वपूर्ण भूमिका है- आम जनता की ज़िंदगी से जुड़े मसलों को समझने, समझाने और सुलझाने में...
कल दिल्ली के वोटर्स के पास एक मौका है, उस भूमिका को और सार्थक बनाने की…