AAP Pulse
AAP Pulse
February 6, 2025 at 12:55 AM
जेल से वापस आने के बाद मुझे अलग ही लेवल का @ArvindKejriwal दिखा है । उसमें 2012 वाले केजरीवाल की 🔥🔥 तो दिखी ही मगर सिस्टम से 12 साल से लड़ते हुए राजनीतिज्ञ की प्रज्ञा भी दिखाई दी । जिस गति से केजरीवाल ने चीज़ें गति में लाई , राजनीति में उसे बिजली की गति कहा जा सकता है । आते ही cadre का मनोबल बढ़ाया, रूठों को वापस लाया, उनकी आवाज सुनी ,उस पर एक्शन किया , जनता में चीनी की तरह घुल गया , जनता की राय जानी , जो व्यक्ति बेहतर लगे उन्हें टिकट दिया , अगर बेहतर व्यक्ति पार्टी के बाहर का था उससे संपर्क कर उसे साथ लाया , एक के बाद एक ,एक के बाद एक रोज रोज नई प्रेस कॉन्फ्रेंस और धमाके , हर धमाका जनता के मन की बात , उससे जुड़ा मुद्दा , कुछ बड़ा विजनरी idea , कुछ चुनावी धांधली जैसी गुत्थियां सीआईडी वाले अंकल जैसा सुलझाता हुआ । क्या गजब लड़ा ये चुनाव , आज तक का सबसे बेहतरीन लड़ा गया चुनाव , सालों महीनों जेल में निर्दोष सड़ाये गए @ArvindKejriwal , @msisodia ,@SatyendarJain ,@SanjayAzadSln , विजय नायर द्वारा , रोज रोज रोज टॉप लीडर शिप के जेल में रहते नई चुनौतियों से लड़ते @Saurabh_MLAgk ,@AtishiAAP ,@AapKaGopalRai द्वारा , कट्टर ईमानदार विधायकों द्वारा , जो पूरी तरह टूटने और बर्बाद, दिवालिया , अनाथ कर दिए जाने के कगार पर ला दी गई थी उस @AamAadmiParty द्वारा । Rise of the pheonix का अगला अध्याय लिख दिया गया है , 8 को ज़ाहिर होगा । https://x.com/Kishlaysharma/status/1887180099058823450?s=19
👍 3

Comments