Jambhsar Media
Jambhsar Media
February 2, 2025 at 02:23 AM
*गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से मौन व्रत पर* जेल में मौन व्रत के दौरान लारेंस जेल अधिकारियों से इशारों में ही बातचीत कर रहा है।इधर हड़कंप इस बात का है कि जब-जब लॉरेंस मौन व्रत पर रहता है, तब तब कोई बड़ा कांड होता है।सूत्रों के मुताबिक जब-जब बिश्नोई मौन व्रत रहता है, तब तब किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है।
❤️ 1

Comments