
Jambhsar Media
February 5, 2025 at 10:17 AM
*घर से 2 किलोमीटर पहले थमी सांसें:मेगा हाइवे के मोड़ पर ओवरटेक करते बोलेरो व कार भिड़ी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत..!!*
*सिणधरी*
पायला के पास मेगा हाइवे पर कार व बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।
मेगा हाइवे पर पायला खुर्द सरहद में सोमवार शाम को हुए भीषण हादसे में एक साथ तीन पीढ़ियां खत्म हो गई। दुर्घटना में दादा, पोता-पोती के साथ एक बेटा व पुत्रवधु की मौत हो गई। दूसरा बेटा व पोता गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। बोलेरो में सवार आठ लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहन व एंबुलेंस से सिणधरी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गंभीर घायलों कोे जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर एसपी हरिशंकर, एएसपी गोपालसिंह भाटी, सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा, सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण, तहसीलदार ओम अमृत ने मौके पर पहुंचे।
परिवार के सदस्य सिणधरी से अपने गांव पायला जा रहे थे। गांव से महज दो किलोमीटर पहले हुए हादसे ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदगी लील ली। वहीं बोलेरो में सवार डांगेवा पायला निवासी गंभीर घायल मोमताराम (75) का उपचार करवाकर अहमदाबाद से घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शवों के पोस्टमार्टम मंगलवार काे किए जाएंगे।
*दादा, पोता-पोती के साथ एक बेटा व पुत्रवधु की मौत, बेटा-पोता घायल*
मेगा हाइवे पर पायला खुर्द गांव की सरहद में सोमवार शाम करीब 7.30 बजे घुमावदार मोड़ पार करते ही बोलेरो व कार में भिड़ंत हो गई। कार में सवार अशोक कुमार (60) पुत्र शिवलाल सोनी, श्रवण (28) पुत्र अशोक कुमार सोनी, मनदीप (4) पुत्र प्रवीण कुमार व रिंकू (6 माह) पुत्री अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ब्यूटी (28) पत्नी अरुण कुमार ने बालोतरा रेफर करते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पायला निवासी सोनी समाज के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हादसे में मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अरुण कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार व उसके पांच वर्षीय बेटे अभिनंदन को गंभीर घायल होने पर जोधपुर रेफर किया।
बोलेरो में सवार मोमताराम (75) पुत्र गुणेशाराम निवासी डांगेवा पायला खुर्द, ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम, राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र सताराम व चंदाराम पुत्र मोमताराम घायल हो गए। बोलेरो में सवार मोमताराम के लकवाग्रस्त होने पर अहमदाबाद में उपचार करवाने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। वहीं सोनी परिवार भी पायला कला निवासी था जो सिणधरी से अपने घर की ओर लौट रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू करवाया।
*ओवरटेक के दौरान हादसा, कार में फंस गए लोग*
हादसे के दौरान होटल पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह से चिपक गई। इससे मृतक परिवार के लोग अंदर फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि पायला से सिणधरी की तरफ एक किमी दूरी में 90 डिग्री एंगल की गोलाई है, इस गोलाई में ओवरटेक के दौरान सामने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है।
इस हादसे में बोलेरो चालक को कार नजर नहीं आने पर सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गांव व क्षेत्र में शोक की लहर पायला कलां निवासी अशोक सोनी परिवार के साथ कार से सिणधरी से गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में लोग सिणधरी अस्पताल पहुंचे। घर पर परिवार के सदस्यों के रो-रोकर बुरे हाल हो रहे थे।
*1 परिवार घर से 5 व दूसरा 2 किमी दूर हादसे का शिकार*
बोलेरो में सवार मोमताराम (75) निवासी डांगेवा के पांच दिन पहले लकवाग्रस्त होने पर अपने बेटे राणाराम व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल में उपचार करवाने के बाद सोमवार शाम को घर लौट रहे थे। इस दौरान मेगा हाइवे पर घर से महज 5 किलोमीटर दूर मेगा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह अशोक सोनी भी अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे।
अपने घर से महज 2 किमी दूरी पर हुए भीषण हादसे ने परिवार की तीन पीढ़ियों को लील लिया। इसमें अशोक कुमार सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। वहीं एक बेटा व मासूम पोता जोधपुर अस्पताल में रेफर किया गया।परिवार के सात सदस्यों में से पांच की मौत हो गई। इनके साथ तीन पीढ़ियां हादसे का शिकार हो गई। जबकि दो जने जोधपुर अस्पताल रेफर किए गए।
😢
2