Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
February 4, 2025 at 03:07 AM
*कल दिनांक 03-02-2025 की रात से सोशल मीडिया चैनल से एक पुराना वीडियो कवरेज मिला जो गाव काछवा के स्टेडियम के शौचालय में रखा शिलान्यास प्लेट दिनांक 16.05.2017 वहीं पर रखा काफी लम्बे समय से धूल फांक रही थी। कमाल की बात यह कि किसी भी सरपंच या मैंबर पंचायत काछवा या पूर्व सरपंच एवम् मौजूदा ब्लाक समिति के सदस्यों की इस घटना बारे कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे शक का दायरा तेजी से उनकी ओर बढ़ रहा है।* *सत्यमेव जयते।* *हवा सिंह कांगर* *हम सभी को पुलिस जांच में इस बारे ईमानदारी से पुलिस का सहयोग करना चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सकें।*

Comments