Bihar Congress
Bihar Congress
February 10, 2025 at 09:27 AM
★ रवीश कुमार ने केजरीवाल पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी आरएसएस के ख़िलाफ़ बोलते हैं और कांग्रेस की विचारधारा साफ़ है.. ★ पर केजरीवाल के लिए लोगों को समझ आ गया कि केजरीवाल आरएसएस का क़रीबी है..बीच चुनाव केजरीवाल मोहन भागवत से गुज़ारिश करते हुए सुना गया..जनता के दिमाग़ में शक पैदा हो गया था.. ★ केजरीवाल की कोई विचारधारा नहीं है..केजरीवाल सोच से आतंकी, कर्मो से नीच और केजरीवाल का व्यापार है भारतविरोधी ताक़तों को मज़बूत करना ताकि आरएसएस का रास्ता बने.. ●● कल कुमार विश्वास ने केजरीवाल को "चरित्रहीन" बोला तो वायरल हो गया..पर मैं केजरीवाल को लंबे 'अरसे से "चरित्रहीन" कहता हूँ..और मुझे लोग समझाते रहे कि ऐसा बोलना सही नहीं है.. ◆ केजरीवाल ने एक "राजनैतिक कोठा" खोला था..इस कोठे को बनाने में आरएसएस ने मेहनत की थी..और मीडिया ने इस कोठे को "धर्मस्थल" बना दिया था.. ◆ देशद्रोही अन्ना हजारे केजरीवाल के इस कोठे की "मौसी" था..केजरीवाल "B&D" था जो कोठे में रोज़ नई महफ़िल सजाता था.. ◆ केजरीवाल के कोठे की महफिलों में भारत के विकास की 'इज़्ज़त नीलाम की गई थी..भारत के विकास का मुजरा हुआ और भारत की आत्मा नोची गई.. ●● और मोदी भारत के विकास की नीलामी का ख़रीददार था..मोदी या'नि देशद्रोही उद्योगपतियों का गैंग..अब तो यह बात समझ आती होगी? ◆ उस वक़्त केजरीवाल अंबानी के ख़िलाफ़ बोलता था..पर अस्ल में केजरीवाल अंबानी, अदाणी का काम कर रहा था..यह बात भी मैंने बताई थी.. ◆ आज केजरीवाल अंबानी, अदाणी पर कुछ नहीं बोलता..आज केजरीवाल आरएसएस के ख़िलाफ़ भी कुछ नहीं बोलता..अब तो समझ आता होगा? ●● आज सिर्फ़ राहुल गांधी मोदी, अंबानी और अदाणी के ख़िलाफ़ खड़े हुए हैं..और आरएसएस के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की लड़ाई को सब सलाम करते हैं.. 👉 अफ़वाह तो यहां तक है कि केजरीवाल ने 2 लाख करोड़ से ज़्यादा बनाए हैं..मोदी कभी सही जांच करता तो शायद सुबूत भी मिल जाते..पर जांच हुई ही नहीं.. ✋भारत को बचाने की पहली शर्त यह है कि केजरीवाल की राजनीति ख़त्म हो..जय हिंद #कृष्णनअय्यर कृष्णन अय्यर काँग्रेस पेज #भारतजोड़ोन्याययात्रा #भारतजोड़ोयात्रा

Comments