Bihar Congress
February 14, 2025 at 01:57 PM
*दुनिया में भारत की कंडीशन डाउन.......मोदी राज में हर क्षेत्र में पीछे हो रहा देश*
*शुक्रिया मोदी जी, हमारे भारत को भ्रष्टाचार के दलदल में और गहरे धकेलने के लिए।*
➡️ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में भारत का स्थान 93 से बढ़कर अब 96 वें स्थान तक पहुंच गया है। ये मोदी जी का अपने मित्रों के लिए किए गए 18-18 घंटे की मेहनत का कमाल है।
➡️इससे पहले पहले फोर्ब्स ने 2025 की रैकिंग में दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की सूची से भारत को बाहर फेंक दिया था। इससे ग्लोबल लेबल पर भारत का बहुत बड़ा नुकसान हुआ।
*मोदी जी जबसे देश के प्रधानमंत्री बनने हैं, तबसे दुनिया के सारे स्टैंडर्ड पर भारत की कंडीशन बद से बदतर होती जा रही है*👇🏻
👉भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) 93वें नंबर से गिरकर 96वें नंबर पर
👉हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025: भारत 80वें नंबर से गिरकर 85वें नंबर पर
👉वैश्विक भूख सूचकांक में 105 वें नंबर पर
👉वैश्विक शांति सूचकांक में 116 वें नंबर पर
👉विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 159 वें नंबर पर
👉लैंगिक असमानता सूचकांक में 129 वें नंबर पर
👉विश्व खुशहाली रिपोर्ट में 126 वें नंबर पर
👉महिला, शांति और सुरक्षा सूचकांक में 148वें नंबर पर
*ये👆🏻 है दुनिया के सामने भारत की असली हकीकत*
➡️दुनिया के तमाम रैंकिंग में हमारे पड़ोसियों चीन, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान तक की स्थिति हमसे बेहतर है। मगर ज्यादातर मोर्चों पर हमारी स्थिति कमजोर और दयनीय होती जा रही है।
*अब ये मोदी ही बता सकते हैं कि वो किस आधार पर भारत को विश्वगुरू बनाने का झांसा देते हैं? क्या वाकई देश के लोगों को मोदी बेवकूफ समझते हैं ?*