
𝗗𝗔𝗜𝗟𝗬 𝗜𝗦𝗟𝗔𝗠𝗜🕊
February 26, 2025 at 05:43 PM
╭ *🕌﷽🕌* ╮
╭┅━┅━┅━────━┅━┅━┅╮
*▓ र म ज़ा न - म सा इ ल ▓*
╰┅━┅━┅━────━┅━┅━┅╯
*क़िस्त— 08*
*❂ मुतफर्रिक-२ ❂*
▦══─────────────══▦
*❂ _ अगर रोजे़दार भूलकर कुछ खा पी ले (चाहे पेट भर ) तब भी रोज़ा नहीं टूटता।*
*❂ _ एक शख्स को कुछ खाते पीते देखा तो अगर वह इस क़दर ताकतवर है की रोज़े से ज्यादा तकलीफ नहीं होती हो तो उसको रोज़ा याद दिलाना वाजिब है ।और अगर कोई ना ताकत ( कमजोर ) हो कि रोज़े से तकलीफ होती हो तो उसको याद ना दिलाए खाने पीने दे,*
*❂_ दिन में रोज़े की हालत में सो गए और नींद में ख्वाब देखा कि नहाने की ज़रूरत हो गई तो रोज़ा नहीं टूटा।*
*❂ _ दिन में सुरमा लगाना खुशबू सुंघना तेल लगाना दुरुस्त है इससे रोजे में कोई नुक़सान नहीं आता चाहे जिस वक्त हो ।*
*❂ _मर्द औरत का साथ बैठना हाथ लगाना बोसा लेना यह सब दुरुस्त है लेकिन अगर जवानी का इतना जोश हो कि इन बातों से सोहबत का डर हो तो ऐसा नहीं करना चाहिए। रोज़े की हालत में मकरुह है ।*
*❂ _हलक़ के अंदर मक्खी चली गई या धुआं या गर्दों गुबार चला गया तो रोज़ा नहीं गया। अलबत्ता अगर क़सदन ( जानबूझकर) ऐसा किया तो रोज़ा जाता रहा।*
*❂ _ लौबान वगैरह की धुनी सुलगाई और फिर अपने पास रखकर सूंघा किए तो रोजा़ जाता रहा । इसी तरह हुक्का पीने से भी रोज़ा जाता रहा है ।अलबत्ता केवड़ा गुलाब के फूल की खुशबू का सूंघना जिसमें धुआं ना हो दुरुस्त है ।*
*★_दांतों में गोश्त का रेशा या कोई और चीज़ अटकी हुई थी उसको खिलाल कर निकाल कर खा लिया लेकिन मुंह से बाहर नहीं निकाली ,आप ही हलक़ में चली गई, तो देखो अगर चने से कम है तो रोज़ा नहीं टूटा और चने के बराबर या उससे ज्यादा हो तो रोज़ा जाता रहा।*
*"_ अगर मुंह से बाहर निकाल लिया था और उसके बाद निगल लिया तो हर हाल में रोज़ा टूट गया चाहे चने के बराबर हो या कम ज्यादा हो ।*
*❂ _अगर पान खाकर गरारे करके मुंह साफ कर लिया लेकिन थूक (पीट) की सुर्खी नहीं गई तो उससे कोई हर्ज नहीं रोज़ा हो जाएगा ।*
*📘 बहिष्ती जेवर _,*
╨─────────────────────❥
💕 *ʀєαd,ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd*💕
✍
💚
1