𝗗𝗔𝗜𝗟𝗬 𝗜𝗦𝗟𝗔𝗠𝗜🕊
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 26, 2025 at 05:44 PM
                               
                            
                        
                            ✾⊙✿
      *⚀_ बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम  _,⚀*
                   ▁▁▂▃︽▃▂▁▁
       *👀_ जब _आंख _खुलेगी _👀*
                  *▒ पोस्ट↝78 ▒*
                   ▁▁▂▃︽▃▂▁▁
*⊙:➻ वो कौन लोग होंगे जिनको होजे कौसर से रोक दिया जाएगा?,* 
┏───────────────────┯ ✿
*✪○┅ हदीस पाक में ये बयान गुज़रा है कि कुछ लोगों को बाएं जानिब दोज़ख की तरफ ले जाया जाएगा तो आप सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम फरमायेंगे कि ये तो मेरे असहाब है, फरमाया जाएगा– आपको मालूम नहीं कि इन्होंने आपके बाद क्या किया?  ये लोग आपके बाद उलटे पांव फिर गए थे _,"*
*“_ ये गुफ्तगु गालिबन होजे कौसर पर होगी, क्योंकि मुताद्दिद अहादीस में वारीद हुआ है, कि जब आप सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की उम्मत होजे कौसर पर हाज़िर होगी तो कुछ लोगों को रोक दिया जाएगा, इस पर ये गुफ्तगू होगी।*
*✪○┅ सहीह बुखारी (जिल्द -1 सफा -490 ) में इमाम बुखारी रह. के शागिर्द फरीरी रह. ने इमाम बुखारी रह. के हवाले से उनके शेख क़बीसा बिन उक़बा रह. का क़ौल नक़ल किया है कि इससे मुराद वो लोग हैं जो हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु अन्हु के दौर में मुर्तद हो गए थे और जिनसे हज़रत सिद्दीक़े अकबर रज़ियल्लाहु अन्हु ने क़िताल किया।*
*" _ इमाम खताबी रह. फ़रमाते हैं कि – बा अल्हम्दुलिल्लाह सहाबा किराम रज़ियल्लाहु अन्हुम में से कोई मुर्तद नहीं हुआ, मुर्तदीन अक्ख़ड़ क़िस्म के देहाती बद्दू थे, उनमे से अक्सर वो लोग थे जिनको आप सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की ख़िदमत में हाज़री का मोक़ा नहीं मिला था, और जो चंद अफराद हाजिरे खिदमत भी हुए उन्होंने भी महज़ ज़ाहिरी इतात क़ुबूल की थी, हक़ीक़ते ईमान उनके दिल में रासिक नहीं हुई थी,*
*✪○┅ बाज़ हज़रात फरमाते हैं कि इससे मुनाफिकीन मुराद है और बाज़ कहते हैं इससे अहले कबाइर या अहले बिदअत मुराद है,*
*“__सही बुखारी, (2/975) में है कि हजरत इब्ने अबी मलिका ताबई रह. जब इस हदीस को रिवायत करते तो ये दुआ करते थे - ऐ अल्लाह!  हम इस बात से आपकी पनाह चाहते हैं कि हम उलटे पांव लोट जाएं, या अपने दीन के मामले में फितने में मुब्तिला हो जाएं _”*
 
*✪○┅ सही बुखारी के हासिए में अल्लामा क़ुस्तलानी रह. से नक़ल किया है कि हमारे उलमा ने फरमाया कि वो तमाम लोग जो दीन से फिर गए, या उन्होंने दीन में ऐसी बात ईजाद की जो अल्लाह तआला के नज़दीक ना पसंदीदा थी और जिसकी  इजाज़त नहीं थी, ये लोग होजे कौसर से हटा दिए जाएंगे, इस फेहरिस्त में वो लोग भी हैं जो मुसलमानों की जमात के खिलाफ रहे, जेसे खारजियो, राफजियो और मोत्जालियो के तमाम फिरके, क्योंकि ये सब लोग दीन को बदलने वाले है, इसी तरह वो ज़ालिम व मसरफ जो जोरो सितम के मुर्तकब थे, हक़ को मिटाने वाले और अहले हक़ को कत्ल करने वाले और लोगो को गुमराह करने वाले थे,*
*“__ नीज़ जो लोग कबीरा गुनाहों का एलानिया इरत्काब करते और गुनाहों को हल्की चीज़ समझते हैं, ये लोग होज़े कौसर से महरूम रहेंगे,*
*"_ या अल्लाह हमारा खात्मा बिल खैर फरमाइए और हमें उन कामयाब लोगों में से बना दीजिए जिन पर ना कोई खौफ होगा और ना वो गमगीन होंगे और हमारे नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के होजे कौसर से सैराब कीजिए, बिरहमातिका या अरहमर राहिमीन_”*                 
*🗂️_ जब आंख खुलेगी _118 ( हजरत युसुफ लुधियानवी शहीद रह.)*
╨─────────────────────❥
💕 *ʀєαd,ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd*💕                     
                    ✍
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            💚
                                        
                                    
                                    
                                        1