
Rahul Narwekar
February 28, 2025 at 01:47 PM
आज कुलाबा विधानसभा क्षेत्र में The Heaven Plaza नामक नई दुकान का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, माननीय राहुल नार्वेकर जी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर, मा. अध्यक्ष जी ने नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और दुकान के मालिक को पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया। उद्घाटन के दौरान, दुकान के मालिक ने मा. अध्यक्ष जी का भी हार्दिक स्वागत और सत्कार किया।