Rahul Narwekar
Rahul Narwekar
February 28, 2025 at 01:57 PM
रमज़ान का महीना, जो सभी मुस्लिम भाइयों के लिए पवित्र माना जाता है, अब शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर, महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा अध्यक्ष, मा. अ‍ॅड. राहुल नार्वेकर जी ने मिनारा मस्जिद और मस्जिद बंदर इलाके में होने वाली ट्रैफिक के संदर्भ में यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान BMC और पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि यहां कोई भीड़ और ट्रैफिक न हो। मा. अध्यक्ष जी यह प्रयास कर रहे हैं कि इस क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की तकलीफ का सामना न करना पड़े।
👍 1

Comments