Deepti Kiran Maheshwari
Deepti Kiran Maheshwari
February 9, 2025 at 02:51 PM
https://www.facebook.com/share/p/1BTSAQut93/ राजसमन्द बार एसोसिएशन द्वारा नगर क्षेत्र के भिक्षु निलयम सभागार में आयोजित “शपथ ग्रहण समारोह” में अतिथि के रूप में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समारोह मे बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रामलाल जी जाट एवं समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर सम्माननीय वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन द्वारा सदैव दिए गए सम्मान व मार्गदर्शन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया व एसोसिएशन की मांगों पर चर्चा कर हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। समारोह में राजस्थान से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री चुन्नीलाल गरासिया जी, जिला न्यायाधीश महोदय जी, प्रशासनिक अधिकारी गण, वरिष्ठ अधिवक्ता गण एवं एसोसिएशन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर समारोह की आयोजन समिति, अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदत आतिथ्य सम्मान हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
❤️ 👍 🙏 6

Comments