
Deepti Kiran Maheshwari
1.8K subscribers
About Deepti Kiran Maheshwari
Official Whatsapp Channel of Hon'ble Rajsamand MLA Smt. Deepti Kiran Maheshwari. Stay connected for updates!
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

https://www.facebook.com/share/p/19HUci3YA5/ एथलेटिक्स में भारत का नाम ऊँचा करने वाले "फ्लाइंग सिख" के नाम से विश्वविख्यात धावक, पद्मश्री मिल्खा सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।

https://www.facebook.com/share/p/16QmAUevE9/ मां भारती के परम उपासक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक, परम श्रद्धेय के. एस. सुदर्शन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

https://www.facebook.com/share/p/16FxxXS42o/ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद जी बेरवा का राजसमंद आगमन पर हार्दिक स्वागत व आत्मीय अभिनंदन।

सादर आमन्त्रण ॥ “वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान" के अन्तर्गत आयोजित जनसभा को राजस्थान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा संबोधित करेंगे। इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक- 18 जून 2025, बुधवार समय- प्रातः 10.00 बजे स्थान-भिक्षु निलयम,100 फिट रोड़, राजसमंद


https://www.facebook.com/share/p/15gZiBQykG/ || श्री द्वारकेशो जयति || आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी एवं आदरणीय उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बेरवा जी के धर्म नगरी राजसमन्द आगमन पर प्रभु श्री द्वारिकाधीश जी मन्दिर पहुँचकर राजभोग झांकी के दर्शन किए एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं जन कल्याण की मंगलकामना की। जय श्री कृष्णा ॥

https://www.facebook.com/share/p/1QXvaiaAyd/ केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की सांगठ कलां (राजसमन्द) से सहाड़ा-गंगापुर (भीलवाड़ा) तक (28.9 किमी) सड़क निर्माण (चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण) हेतु 47.96 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गड़करी जी एवं राजसमन्द सांसद आदरणीय श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ का समस्त क्षेत्र वासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य से क्षेत्र वासियों का आवागमन सुगम होगा एवं आर्थिक, सामाजिक व औद्योगिक प्रगति को नए आयाम मिलेंगे।

https://www.instagram.com/reel/DLC8-5st1qD/?igsh=dmNweTBqdmFxY3Qw 'वंदे गंगा' जल संरक्षण जन अभियान 📍राजसमंद

वीरता और साहस की प्रतिमूर्ति स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।


https://www.instagram.com/reel/DK9UrNzq_db/?igsh=NHVxM25laWh4eGFq A Glimpse of Rising Stars of Rajsamand- Season 4, celebrating brilliance and hard work.