
GR Finance
February 23, 2025 at 09:22 AM
ENJOY HINDI TODAY
टॉप खरीदें लोभ में, नीचे आंसू रोया।
बॉटम पर जो धैर्य धरे, सदा ख़ुशी वह होय॥
टॉप बॉटम का रहस्य यह, जाने विरले दोय।
एक परम ईश जानता, दूसरा दम में खोय॥
रिटेलर की मति नहीं, चलत व्यापारी विपरीत।
टॉप खरीदे, बॉटम बेचे, खोवे धन और प्रीत॥
जो हारा सो सीखा सही, जो सीखा सो जीता।
बाजार का जो पारगामी, वही धन का मीत॥
नीच खरीदे ऊँच जो बेचे, व्यापारी सुख पावे।
समय विचारे, भाव निहारे, लाभ असीमन आवे॥
"दस बरस जो घाट घट फिराया, हानि लाभ को रस चख पाया।
अपने दुख ते जो सीख सुनाए, सांचा सद्गुरु सोही कहाए॥"