
सभ्यता संस्कार मनोरंजन की पाठशाला।✅
February 22, 2025 at 02:17 PM
कोई फर्क नहीं पड़ता
कितने Pre, mains, Interview दिये,
परीक्षा देने कितने शहर गये,
कितनी यात्रायें की
या लाइब्रेरी में कितने घंटे बिताये
कितने Notes बनाये या पढ़ डाली
कितनी किताबें, कितनी रातें जगकर बिता दी
या भूखे पेट सोये कितने दिन,
अगर Result वाले दिन तुम्हारा Roll.
No, तुम्हारे favour में न रहा तो
कोई फर्क नहीं पड़ता
तुम्हारी मेहनत और तुम्हारी
कोशिशों का,
ये ध्यान रखना, हमेशा ध्यान रखना। ❤️
👍
1