
Vibrant Veda
February 12, 2025 at 05:55 AM
⌘ सर्वेश्वर पर्पटी ⌘
आयुर्वेद में कैंसर के उपचार में सर्वेश्वर पर्पटी को एक अच्छी दवा माना जाता है और इसका अच्छा परिणाम भी मिलता है। हमारा भी अनुभव है कि यह सभी प्रकार के कैंसर में लाभ करती है। इसे रोगी की अवस्था और कैंसर के प्रकार अनुसार कुछ बदलाव करके या उचित अनुपान के साथ देना चाहिये और साथ में अन्य औषधियों का भी कांबिनेशन करना चाहिये। यह लाभ जरूर करती है।
⌘ घटक -
रस सिंदुर, अभ्रक भस्म,
वैक्रान्त भस्म, स्वर्णमाक्षिक भस्म,
रौप्य माक्षिक, शुद्ध नीलाथोथा,
खर्पर, कसीस, सीवीराजन,
स्वर्ण भस्म, चांदी भस्म,
ताम्र भस्म, कान्त लौह भस्म,
वंग भस्म, नाग भस्म,
यशद भस्म, कांस्य भस्म,
पित्तल भस्म, अग्निपाषाण,
गौरीपाषाण, अकीक भस्म,
शुद्ध स्फटिका, हरताल,
गंधक, मैनशील, फिटकरी,
अभ्रक सत्व, सुवर्ण गैरिक,
शिलाजीत,
यह सभी बराबर-बराबर 10-10 ग्राम की मात्रा में लेकर मिला लें।
माणिक्य,
मुक्ता,
प्रवाल,
पन्ना,
पुखराज,
नीलम,
गोमेदमणि,
इन सबकी पिष्टी और हिरा भस्म 6-6 रत्ती मिलाना है और 14 रत्ती शुद्ध लाल संखिया और पारद चौगुना मिला लें।
पारद-गंधक की कज्जली निर्माण विधि से तैयार करें।
इसी विधि से रस संहिता में ‘रत्नभागोत्तर रस’ का भी उल्लेख है।
⌘ कई आचार्यों के मत अलग-अलग हैं कि इसे किसमें खरल किया जाए कोई धमासा, गिलोय में कहता है तो कोई केवल त्रिफला में तो कोई दशमुल क्वाथ में.... यह तो उपलब्धता/देश काल आदि पर निर्भर करता है।
वैसे ही इसकी सेवन की मात्रा और विधि भी रोगी के अनुसार अलग-अलग होती है, उसकी प्रकृति के अनुसार अनुपान भी अलग-अलग देना होता है।
⌘ यह निर्माण करने में बहुंत कठीन है परंतु अगर इसका उपयोग करते हैं तो अवश्य लाभ होता है
हालांकि यह कांबिनेशन महंगा है इसलिये कम ही लोग इसे बनवाते हैं लेकिन जिन्होंने भी लिया है
लाभ ही मिला है।
अगर खुद बनाना चाहते हैं तो पहले पुरा शोध करें और किसी के मार्गदर्शन में ही निर्माण करें।
*Vibrant Veda ❤️* ✨
FOLLOW जरूर से करे सबसे पहले आयुष से जुड़ी जानकारी पाने के लिए |
🔗WhatsApp channel link : https://whatsapp.com/channel/0029VahT5by2UPBB6Jq9Rn0a
🔗 Telegram Channel link :- https://t.me/vibrant_veda
🔗 Follow on Instagram : https://www.instagram.com/vibrant_veda?igsh=MTF0dDN1OThkZXdjdg==
Share with your batchmates 🤝