Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
February 10, 2025 at 07:55 PM
केवल जयपुर के SMS अस्पताल में ही पिछले 5 साल में ही हृदय रोग के मरीजों में 126% की बढ़ोत्तरी एवं इनमें आधी संख्या 50 साल से कम आयुवर्ग के लोगों की होना बेहद चिंताजनक है। कोविड के बाद से ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिनमें अचानक से हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट हो रहा है। इसके कारणों पर विस्तृत शोध की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने 2023 के बजट में RUHS में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया अन्यथा रिसर्च में कुछ वजह सामने आती। 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में कैंसर से प्रतिवर्ष 1 लाख लोग ग्रसित हो रहे हैं एवं 45,000 से अधिक मृत्यु हो रही हैं। अगर दिल की बीमारियों के संबंध में विस्तृत शोध कर इनकी रोकथाम पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह भविष्य में विकराल रूप ले सकती है।
😢 🙏 2

Comments