Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
February 12, 2025 at 10:06 AM
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी कमजोर है जिससे उन्हें रोजगार पाने में परेशानी आ रही है। विद्यार्थियों को स्कूल के लेवल पर ही अपनी मातृभाषा के साथ अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान हो, इसे ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले थे जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी शिक्षा पा सकें। परन्तु नई सरकार इन स्कूलों को बन्द करने का इरादा रखती है। इन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल जिला मुख्यालयों पर विवेकानन्द मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले थे। हमारी सरकार ने आकर इन स्कूलों को बन्द नहीं किया बल्कि इन्हें अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए उचित फंड दिया। इंग्लिश मीडियम शिक्षा को और बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले। दो दिन पहले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर के मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल गए थे। मुझे लगता है उस विद्यालय के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बच्चों की नॉलेज देखकर वो अब अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बढ़ावा देने का मन बना चुके होंगे।
👍 🙏 4

Comments