प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
February 12, 2025 at 07:46 AM
यह महादेव मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हिंदू मान्यताओं में त्र्यंबकेश्वर मंदिर को अत्यंत पवित्र स्थलों में से गिना जाता है. यह भगवान शिव के भक्तों के लिए बड़ा तीर्थस्थल है. यह पौराणिक मंदिर महाराष्ट्र नासिक मे है इस गांव का नाम त्र्यंबक है. यहीं पर गोदावरी के रूप में गंगा के धरती पर आने की कहानी भी कही जाती रही है. यहां भगवान को त्रय यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का अवतार कहा जाता है. 🙏🏻🌹 हर हर महादेव 🌹🙏🏻

Comments