प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
February 17, 2025 at 03:34 PM
श्री हरी श्री अर्धनारीश्वर स्वरूप शिव भगवान के प्राचीन मंदिरों में से एक है हर हर महादेव! श्री सीता गुफा नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित एक अत्यंत पावन और ऐतिहासिक स्थल है, जो भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के वनवास काल की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है। ऐसी मान्यता है कि माता सीता ने यहाँ भगवान शिव की आराधना की थी, और इसी कारण यह स्थान दिव्य ऊर्जा से परिपूर्ण है। यह गुफा मंदिर भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी आध्यात्मिक महिमा अत्यंत विशाल है। आसपास स्थित 24 गुफाओं का यह समूह प्राचीन संस्कृति और तपस्या की गाथा कहता है। यहाँ का वातावरण भक्तों को भगवान शिव और माता शक्ति की भक्ति में लीन कर देता है। भगवान शंकर और माता शक्ति की कृपा हम सब पर बनी रहे। ॐ नमः शिवाय! जय भोलेनाथ!

Comments