प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
प्राचीन शिव मंदिर (शिव- सार)
February 25, 2025 at 12:17 PM
श्री हरी श्री अर्धनारीश्वर स्वरूप शिव भगवान के प्राचीन मंदिरों में से एक है हर-हर महादेव! श्री रिद्धनाथ मंदिर, हंडिया, नर्मदा तट पर स्थित यह पवित्र स्थान शिव भक्ति का एक अद्भुत केंद्र है। कुबेर जी द्वारा स्थापित इस मंदिर का कछुए के आकार में होना और यहां से उन्हें खजाना प्राप्त होना एक अत्यंत रोचक और दिव्य कथा है। मां नर्मदा का नवी स्थान होने के कारण इस स्थल की महिमा और भी बढ़ जाती है। यह जानकर अत्यंत आनंद हुआ कि यहां भगवान शिव के दिव्य शिवलिंग का नित्य विशेष श्रृंगार होता है और इसके दर्शन मात्र से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पुण्य फल प्राप्त होता है। सचमुच, यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं। शिव भगवान और मां शक्ति को कोटि कोटि प्रणाम शंभू की कृपा हम सब पर बनी रहे!! शिव की महिमा अनंत है, और उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे! ॐ नमः शिवाय!
🙏 1

Comments