Mazdoor Bigul  मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net
Mazdoor Bigul मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net
February 11, 2025 at 03:27 PM
_अति महत्वपूर्ण संदेश_ *सभी साथी पूरा पढ़ कर इसका जवाब जरूर जरूर दें* 📮 *यह संदेश पहले भी हमने ग्रुप में भेजा था पर बहुत कम लोगों का जवाब आया इसलिए दोबारा भेज रहे हैं* 📮 प्रिय साथियो मजदूर बिगुल के व्हाट्सएप ग्रुप कई सालों से चल रहे हैं और ऐसे में स्वाभाविक है कि ग्रुप के सदस्यों के नंबर बदलते रहते हैं। जब कोई व्हाट्सएप पर नंबर बदलने के विकल्प से नंबर बदलता है तो हमारे पास उसके पुराने नंबर तो सेव होते ही हैं और नया भी सेव हो जाता है। इस प्रक्रिया में कुछ सदस्यों के तो तीन चार से ज्यादा नंबर भी सेव हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों की नई पॉलिसी के कारण अब ऐसे नंबर अगर 6 महीने से ज्यादा निष्क्रिय रहते हैं तो वह किसी नए व्यक्ति को अलॉट हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ सालों पहले सिम रखना अपेक्षाकृत सस्ता था लेकिन सरकार की कृपा से अब सिर्फ इनकमिंग के लिए सिम रखना भी बहुत महंगा हो गया है। इस वजह से भी बहुत सारे लोग एक या दो नंबर ही रख रहे हैं और बाकी सारे बंद कर रहे हैं। अब हमारे पास जिस व्यक्ति के नाम से नंबर सेव है हम उसे वही व्यक्ति समझकर ग्रुप में जोड़ते हैं लेकिन क्योंकि सामने नया व्यक्ति है तो उसे पता ही नहीं है कि ग्रुप क्या है। जब ऐसे बहुत सारे लोग ग्रुप छोड़ते हैं तो ग्रुप के बंद होने का भी खतरा रहता है हालांकि अब तक ऐसा हुआ नहीं है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि नीचे दिए गए फॉर्मेट में अपने नंबर के बारे में सूचना जरूर भेजें। आप चाहे तो इसी संदेश में अपना डिटेल भरकर भेज सकते हैं या फिर आप अपने हिसाब से अपना संदेश टाइप करके भेज सकते हैं। आप सभी से आग्रह है कि अगर संभव हो तो अपने वर्किंग नंबर के साथ ही एक ऐसा नंबर जरूर भेजें जिस पर हम आपसे वर्किंग नंबर बंद होने की स्थिति में संपर्क कर सकें। ___________________ विकल्प एक - यह विकल्प उन लोगों के लिए है जिनके पास एक ही कॉलिंग नंबर और एक ही व्हाट्सएप नंबर है। *मेरा नाम (यहां अपना नाम लिखें) है और मेरा एकमात्र वर्किंग नंबर (यहां अपना नंबर लिखें) है। इससे पहले के सारे नंबर आप डिलीट कर दीजिए।* विकल्प दो - यह विकल्प उन लोगों के लिए है जिनके पास एक से ज्यादा वर्किंगमोबाइल नंबर हैं। *मेरा नाम (यहां अपना नाम लिखें) है और मेरे वर्किंग नंबर (यहां अपने नंबर लिखें) है। ग्रुप में रखने के लिए यह वाला नंबर (यहां वह नंबर लिखे जो आप ग्रुप में रखना चाहते हैं) इस्तेमाल करें।* विकल्प तीन - यह विकल्प उन लोगों के लिए है जो निष्क्रिय नंबर मिलने के कारण ग्रुप में जुड़ गए हैं यानी ओरिजिनली ग्रुप में वह अपने नाम से नहीं जुड़े बल्कि किसी और के नाम से जुड़े हैं *मेरा नाम (......) और जिला (.......) है। हालांकि ग्रुप में जुड़ने के लिए मैंने रिक्वेस्ट नहीं भेजी लेकिन मुझे ग्रुप पसंद है और अब यह नंबर मेरे नाम से सेव कर लें।* ______________________ साथ ही आप सभी से आग्रह है कि यह नंबर (9892808704) भी आप जरूर सेव कर लें। आप यह नंबर Mazdoor Bigul मजदूर बिगुल के नाम से सेव करें और अगर आपके पास मेरा कोई दूसरा नंबर सेव है तो उसे डिलीट कर दें। इस नंबर के अलावा मेरे सारे नंबर बंद हो चुके हैं और शायद किसी और को अलॉट भी हो चुके होंगे।
👍 ❤️ 😢 8

Comments