Mazdoor Bigul मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net
February 13, 2025 at 03:10 PM
🎤 *फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के जन्मदिवस पर (13 फरवरी, 1911- 20 नवम्बर 1984)* 🎼
_________________________
*हम मेहनतकश*
✍️ फैज अहमद 'फैज'
गीत का यूट्यूब लिंक - https://youtu.be/BGz4EC2ZG74
🎼 संगीत - विहान सांस्कृतिक मंच
_________________________
हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे,
इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे.
यां पर्वत-पर्वत हीरे हैं, यां सागर-सागर मोती हैं
ये सारा माल हमारा है, हम सारा खजाना मांगेंगे.
वो सेठ व्यापारी रजवारे, दस लाख तो हम हैं दस करोड
ये कब तक अमरीका से, जीने का सहारा मांगेंगे.
जो खून बहे जो बाग उजडे जो गीत दिलों में कत्ल हुए,
हर कतरे का हर गुंचे का, हर गीत का बदला मांगेंगे.
जब सब सीधा हो जाएगा, जब सब झगडे मिट जायेंगे,
हम मेहनत से उपजायेंगे, बस बांट बराबर खायेंगे.
हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे,
इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे.
________________________
विहान के बारे में
*क्या जुल्मतों के दौर में भी गीत गाये जायेंगे, हां जुल्मतों के दौर के ही गीत गाये जायेंगे।*
विहान आपके बीच आया है एक अंधेरे समय में अंधेरे के बारे में सच्चाइयां बयान करते और उजाले की उम्मीदों के गीतों काे लेकर, जिन्दगी की तकलीफों और जद्दोजहद के गीतों को लेकर, साथ ही सपनों और भविष्य का संगीत लेकर। *हमारे गीत आज की जिन्दगी के अंधेरे में उजाले के दरीचे बन सके, इसी उम्मीद के साथ इन्हें लेकर हम आपके बीच आये हैं।*
क्रांतिकारी बैण्ड 'विहान' ने 'उजाले के दरीचे' नाम से क्रांतिकारी गीतों का एक एलबम निकाला था। इस एलबम में सत्रह गीत थे। सभी सत्रह गीत इस लिंक से भी सुने जा सकते हैं। - https://www.youtube.com/watch?v=neql-oF9l30
बहुत सारे ऐसे भी गीत हैं जो एलबम के रूप में रिलीज नहीं हुए हैं पर अलग अलग कार्यक्रमों में प्रस्तुत किये गये हैं। उन सब गीतों को आप विहान के Youtube चैनल पर सुन सकते हैं।
🖥 'विहान' का चैनल https://www.youtube.com/channel/UC3aSdQ7s4Am6hVSPvsH1lSA
🖥 विहान का फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/Vihaan-215411411849869/
➖➖➖➖➖➖➖➖
🖥 प्रस्तुति - Uniting Working Class
👉 *हर दिन कविता, कहानी, उपन्यास अंश, राजनीतिक-आर्थिक-सामाजिक विषयों पर लेख, रविवार को पुस्तकों की पीडीएफ फाइल आदि व्हाटसएप्प, टेलीग्राम व फेसबुक के माध्यम से हम पहुँचाते हैं।* अगर आप हमसे जुड़ना चाहें तो इस लिंक पर जाकर हमारा व्हाटसएप्प चैनल ज्वाइन करें - http://www.mazdoorbigul.net/whatsapp
चैनल ज्वाइन करने में कोई समस्या आए तो इस नंबर पर अपना नाम और जिला लिख कर भेज दें - 9892808704
❤️
💙
5