
Anjuman Zeya E Akhtar
February 20, 2025 at 03:20 PM
ये अहेले हदीस फिर्के के जाने-माने मौलवी इसहाक हैं, जिन्हें मिर्ज़ा जहेलमी भी अपना उस्ताद मानता है
वही मौलवी इसहाक सरकार आला हज़रत अलैहिर्रहमा के बारे में अपने नज़रीयात कैसे पेश कर रहे हैं, सुनें।
आजकल के जो गैर-मुकल्लिद, नज़दी, देवबंदी, सरकार आला हज़रत पर तरह-तरह के तबर्रा बाजी और उनके खिलाफ फतवे जारी करते हैं, वे अपने ही मौलवी इसहाक को क्या कहेंगे, जो सरकार आला हज़रत अलैहिर्रहमा के नाम के साथ रहमतुल्लाह अलैह लगा रहे हैं और उनकी दीनी इल्मी महारत को भी बयान कर रहें हैं ,
❤️
4