Mukesh Dalal
Mukesh Dalal
February 20, 2025 at 04:34 PM
"लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत इनकम टैक्स बिल २०२५-२६ पर व्यापक मंथन के उद्देश्य से गठित समिति" के सदस्य के रूप में आजरोज मुझे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के अध्यक्ष श्री सीए चरणजोत सिंह नंदा और उपप्रमुख श्री सीए प्रसन्ना कुमार जी ने मुलाकात की। हम ने कर प्रणाली में आवश्यक सुधारों, करदाताओं की सहूलियत, एवं पारदर्शिता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की। यह विचार-विमर्श देश की आर्थिक नीतियों को और अधिक प्रभावी व समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कर सुधारों को अधिक मजबूत और व्यवहारिक बनाने के लिए ऐसे संवाद अत्यंत आवश्यक हैं। #taxreforms #viksitbharat #mp24suratloksabha #mukeshdalal4u

Comments