
Mukesh Dalal
February 21, 2025 at 07:51 AM
"लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत नए इनकम टैक्स बिल २०२५-२६ पर व्यापक मंथन के उद्देश्य से गठित समिति" के सदस्य के रूप में गतरोज मेरे साथ "Institute of Cost Accountants of India" के पदाधिकारीगण ने मुलाकात की।
हम ने कर प्रणाली में आवश्यक सुधारों, करदाताओं की सहूलियत, एवं पारदर्शिता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।
यह संवाद भारत की कर प्रणाली को अधिक मजबूत, सरल और व्यवहारिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसे विचार-विमर्श न केवल करदाताओं के हित में हैं, बल्कि देश की आर्थिक संरचना को भी सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे।
#mp24suratloksabha
#mukeshdalal4u