
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
February 14, 2025 at 11:28 AM
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡यूक्रेन - रूस ने परमाणु रिएक्टर पर हमला किया, यूक्रेन के बंद पड़े परमाणु संयंत्र पर हमला, चेरनोबिल परमाणु संयंत्र से रिसाव- यूक्रेन, ड्रोन से चेरनोबिल परमाणु संयंत्र पर हमला
➡दिल्ली - कल शाम को होगी बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक, दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद पहली बैठक, बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर की जाएगी समीक्षा
➡लखनऊ - मुंशीपुलिया-खुर्रमनगर फ्लाईओवर का उद्घाटन
➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था बढ़ी - सीएम योगी, अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा- सीएम, 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से लाभ मिला- सीएम, बजट से कुंभ ही नहीं प्रयागराज का कायाकल्प हुआ- CM, 15 हजार करोड़ के खर्च से 3 लाख करोड़ का लाभ- CM
➡कानपुर - कानपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, परास्नातक महाविद्यालय प्रेक्षागार रत्नालय में कार्यक्रम में पहुंचे , यूजीसी प्रदत्त प्रोफेशनल कोर्सेस के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल, मां पीतांबरा की मूर्ति स्थापना एवं पूजा करेंगे नितिन गडकरी, हाईवे प्रोजेक्ट का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे नितिन गडकरी, कानपुर-लखनऊ के बीच बन रहे राजमार्ग में है हाईवे प्रोजेक्ट
➡वाराणसी - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कुंभ में जो मरे उनकी सूची देनी चाहिए थी - अखिलेश, कुंभ में इंफ्रास्ट्रक्चर सही होता तो परेशानी नहीं होती- अखिलेश, लोगों की जान गई, जाम से लोग परेशान हो रहे हैं - अखिलेश, सरकार मृत्यु की जानकारी छिपा जा रही - अखिलेश यादव
➡लखनऊ - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान, अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा का कार्य हो रहा-गडकरी,मथुरा में भी कोसी परिक्रमा पर कार्य हो रहा-गडकरी, यूपी में हाईवे और ओवरब्रिज बन रहे है- गडकरी, कई घंटे की दूरी कुछ घंटे में पूरी हो सकेगी-गडकरी , ‘लखनऊ में रिंग रोड पर एयर बस चलाकर मैं दूंगा’, आज उत्तर प्रदेश बीमारू प्रदेश नहीं रहा- गडकरी
➡प्रयागराज - महाकुम्भ को बदनाम करने वालों पर पुलिस सख्त, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज , ,भ्रामक और फर्जी वीडियो से फैला रहे थे अफवाह, मिस्र की आग को महाकुम्भ की आग बताया गया, 5 इंस्टाग्राम,1 एक्स और 1 यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई, 7 फेसबुक और 8 एक्स अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज, यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही है कड़ी नजर, फेक वीडियो और फर्जी खबरों को न करें पोस्ट-DGP
➡मेरठ - मेरठ में पति ने पत्नी की वीडियो की वायरल, पत्नी को बदनाम करने के लिए वीडियो की वायरल, पत्नी का सिगरेट पीने की पैग मांगने की वीडियो वायरल, पति ने बनाई थी सिगरेट पीने, पैग मांगने की वीडियो, दूसरी पत्नी के साथ मिल ब्लैकमेल कर रहा है पति, पति पत्नी में विवाद के चलते अलग रह रहे दोनों, पीड़िता ने SSP को वीडियो सौंप न्याय की गुहार लगाई, थाना देहली गेट क्षेत्र के पूर्वा फैयाज अली का मामला
➡बरेली - ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से सड़क के दोनों ओर लगा जाम, सड़क से सामान हटाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कराया साइड, फरीदपुर थाना क्षेत्र के करौंदा गांव के सामने की घटना
➡ऊधम सिंह नगर - कामन नदी से हो रहे खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, रीवर ट्रेनिंग के नाम पर हो रहा नदी में खनन, ग्रामीणों, विधायक ने धरना देकर जताया विरोध
-------------------------------------------------------------------------