दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर WhatsApp Channel

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर

2.9K subscribers

About दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर

अयोध्या के साथ साथ देश‌ विदेश के समाचारों के लिए चैनल को फालो करें - रामेंद्र भूषण पान्डेय मों -8318526579

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/15/2025, 1:49:35 PM

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-बंथरा थाना क्षेत्र में विवाहिता ने लगाई फांसी, महिला ने अर्जुन चौहान से किया था प्रेम विवाह, सरोजनी नगर के आजाद नगर का मामला ➡लखनऊ-दशहरी आम का कन्साइनमेंट दुबई के लिए रवाना, उत्तर प्रदेश के आम की खुशबू विदेशों तक पहुंची, यूपी के FPO को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर, किसानों के साथ आम उत्पादन को बढ़ा रही सरकार ➡लखनऊ-आयुष्मान योजना में 9.94 करोड़ के घपले का मामला, घपलेबाजों को अब तक चिह्नित नहीं कर सकी पुलिस, घपले के 7.01 करोड़ सांचीज एजेंसी को वापस भी मिले, बची हुई रकम-वापस हासिल करने के प्रयास जारी है, 6 जून को हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ था ➡लखनऊ-सुन्नी वक्फ बोर्ड में कमेटियों के नवीनीकरण पर रोक, उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का ब्यौरा होगा अपलोड, कल से अवकाफ की कमेटियों का नवीनीकरण नहीं होगा, बोर्ड कार्यालय में सिर्फ कोर्ट के आदेश के अनुपालन होगा, अवकाफ से संबंधित जरूरी कार्यों को ही किया जाएगा ➡लखनऊ-अब फर्जी फर्मों की जांच करेगा गृह विभाग, जांच के लिए विशेष टीम का किया जाएगा गठन, भ्रष्ट,टैक्स चोरों से मिले अफसरों की होगी पहचान, कम राजस्व संग्रह वाले 6 जोन में होगी जांच ➡लखनऊ -राजनीतिक कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा, गृह मंत्री अमित शाह,CM योगी में समन्वय दिखा, हमारी तालमेल और समन्वय स्पष्ट दिखाई दिया, अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, पुलिस कर्मियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित हुए, गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, CM योगी ने गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की ➡लखनऊ -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, STF ने 2 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार , अवैध मादक पदार्थों की करते थे तस्करी, कब्जे से 2 कुंतल 31 किलो गांजा बरामद , गांजे की कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही, जयप्रकाश पासवान,राहुल कुमार झांसी से अरेस्ट ➡लखनऊ-व्यवसायिक नक्शा पास करने में बाधाएं होंगी दूर, बिना कारण नक्शा रोकने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई, लापरवाही पर प्राधिकरण अफसरों पर कार्रवाई होगी, बिना कारण बताए रोकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ➡मुरादाबाद -दिनदहाड़े रेप पीड़िता पर फायरिंग का मामला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, गैंगस्टर समेत 3 पर मुकदमा, ललित कौशिक समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, POCSO के तहत दर्ज हुआ था दुष्कर्म का केस, 2 साल पहले गैंगस्टर के खिलाफ कराया था केस, 23 जून को होनी थी मामले में फाइनल बहस, कई हत्याओं में जेल में बंद है गैगस्टर ललित, शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगीं, कटघर क्षेत्र में पीड़िता के अलावा 2 अन्य हुए थे घायल ➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलेक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला ➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित की गई, केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से प्रशासन ने की अपील, आसपास के निकटतम होटलों में रूकने के निर्देश दिए, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही ,भारी बारिश से गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित ➡बहराइच -संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, लखनऊ स्थित किराए के मकान में हुई मौत, मकान मालिक ने परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका, किराया विवाद, फोन गायब होने की कही बात, कैसरगंज क्षेत्र के मुलई गांव निवासी था मृतक ➡सहारनपुर -पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 30 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद, ईदगाह वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया, रामपुर मनिहारन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ➡बाराबंकी -गर्मी में विद्युत उपकेंद्र पर तप रहे ट्रांसफॉर्मर, विद्युत कर्मी ट्रांसफॉर्मर पर डाल रहे पानी, ट्रांसफॉर्मर ठंडा करने के लिए डाल रहे पानी, गर्मी में बढ़ती जा रही है बिजली की डिमांड, सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र का मामला ➡कौशाम्बी -3 नाबालिग लड़कियों कों पुलिस ने किया बरामद, माता पिता से नाराज होकर महाराष्ट्र जा रही थीं , बुंदेलखंड एक्सप्रेस से जा रही थी लड़कियां, एक ही परिवार की है तीनों बरामद लड़कियां, कौशाम्बी के सरायअकिल थाना इलाके का मामला ➡ग्रेटर नोएडा -अवैध सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 8 शातिर आरोपियों को किया अरेस्ट, 4 लैपटॉप, 26 फोन, पासपोर्ट, अन्य सामान बरामद, बिसरख थाना क्षेत्र में चला रहे थे गेमिंग सट्टा , अपहरण की एक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, राजस्थान के 2 लोगों ने रची खुद के अपहरण की साजिश, RUDRA CRIC LOVE APP से सट्टे का कारोबार कर रहे थे, सट्टा खिलाकर एक दिन में 50 लाख की करते थे कमाई, कासना थाना पुलिस ने अवैध सट्टे का किया खुलासा ➡मुजफ्फरनगर-कलयुगी भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी में उठाया खौफनाक कदम, फावड़े से हमला कर बहन की निर्मम हत्या की, खाना मांगने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद, पत्नी की मौत से डिप्रेशन में था हत्यारा भाई, आनन फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार, मौके पर पुलिस ने चिता से अवशेष किए इकट्ठा, कांस्टेबल की तरफ से कराया गया मुकदमा दर्ज, हत्या, साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में 2 को भेजा जेल, बुढ़ाना कोतवाली के उकावली में हत्या की वारदात ➡महराजगंज -युवती के शव के साथ प्रेमी ने लिए फेरे, फेरे लेकर, सिंदूर लगाकर किया विवाह, घर में फंदे से लटकता मिला था युवती का शव, पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव घर पर आया, मंत्रोच्चार के साथ शव को सिंदूर लगाकर फेरे लिए, निचलौल कस्बे के कृष्णा नगर वॉर्ड का मामला ➡रायबरेली-8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला, अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल, पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज है FIR, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट किया ➡अम्बेडकरनगर -CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा कल, 10:45 पर शिवबाबा में उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, 11 बजे तक सीएम करेंगे शिवबाबा का दर्शन पूजन, 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थियों को देंगे चेक, नियुक्तिपत्र वितरण करेंगे,लोकापर्ण/शिलान्यास कार्यक्रम, कार्यक्रम के बाद सीएम जनसभा को करेंगे सम्बोधित, श्रवण क्षेत्र धाम में विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे सीएम, CM 1 बजे लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से करेंगे प्रस्थान ➡केदारनाथ-हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एविएशन संचालन पर कार्रवाई, आर्यन एविएशन के सभी ऑपरेशंस तत्काल निलंबित किए, 2 पायलटों के लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित किए गए, 2 हेलीकॉप्टर खराब मौसम में उड़ान भरते पाए गए, 15-16 जून को बंद रहेंगे चार्टर और शटल ऑपरेशंस ➡प्रयागराज -यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मदाक पदार्थ तस्कर गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 2 क्विंटल 31 किलो गांजा बरामद, गांजे की कीमत 85 लाख रुपये अनुमानित, तस्करी में प्रयुक्त DCM, फोन, नगदी भी बरामद, झांसी से कानपुर हाईवे एनएच 27 से अरेस्टिंग, मछली के दाने की बोरियों में गांजा तस्करी करते थे, छत्तीसगढ़ से गांजा भर झांसी से बिजनौर ले जा रहे थे ➡कुशीनगर -एसबीआई ATM आग में जलकर राख, मशीन में रखा लाखों का कैश भी जला, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, रामकोला थाना क्षेत्र कसया रोड की घटना ➡बुलंदशहर--थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हत्या का मामला, पुलिस की आरोपियों को शरण देने वालों को चेतावनीआरोपी के मोहल्ले में पहुंचकर पुलिस ने बजाए ढोल, मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस ने दी चेतावनी, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र खीरखानी का

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/15/2025, 10:32:08 AM

*शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती पूरी हो चुकी है। उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर जोर दिया। योगी ने बताया कि 2017 से पहले भर्तियों में भाई-भतीजावाद और पैसे लेकर सेलेक्शन होता था, लेकिन अब पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के भर्ती होती हैं। यूपी में साढ़े 8 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं। ➡लखनऊ में एसीपी कार्यालय के बाहर लात-घूंसे चले, सिपाही के बीच-बचाव के बावजूद लोग भिड़ते रहे, लोगों ने एक-दूसरे को खदेड़-खदेड़कर मारा पीटा, ACP ने बेहद निंदनीय घटना का लिया संज्ञान, मौके से कुल 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, मोहनलालगंज के ACP कार्यालय के बाहर का मामला ➡मथुरा: गोविंदनगर में मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला खिसकने से एक साथ 6 मकान धराशायी हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। बताया जा रहा है कि नामचीन बिल्डर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहे थे। ➡वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक गहरे पानी में चला गया था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुटी है। यह हादसा दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर हुआ। ➡चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में RTO ऑफिस के पास सिलेंडर से लदी ट्रक में पीछे से आ रही DCM ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि DCM का केबिन चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक और खलासी बुरी तरह फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, हालत गंभीर बनी हुई है। ➡बिजनौर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान रामानंद की मौत हो गई। वह खेत में काम करने गया था, तभी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगली जजू में हुआ। ➡एटा: आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों में वांछित अभियुक्त शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एटा, हाथरस, कासगंज समेत कई जिलों में चोरी की घटनाएं की थीं। उसके पास से पीले व सफेद धातु के जेवरात और नकदी बरामद की गई। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे रेलवे अंडरपास से दबोचा। ➡कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के भंदेमऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ➡रुद्रप्रयाग-जंगलचट्टी के पास मलबा आने पैदल मार्ग बाधित, पत्थर की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत,2 घायल, सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित, भारी बारिश के कारण गदेरे में मलबा आने से मार्ग बाधित ➡मथुरा के गोविंदनगर में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला खिसकने से 6 मकान गिरे, 3 की मौत,कई लोगों के दबे होने की आशंका, 2 लड़कियों और एक युवक की दर्दनाक मौत, प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी, दीवार तोड़ते समय एक साथ गिरे 6 मकान, टीले पर बने मकान धराशाई होकर नीचे गिरे, थाना गोविंद नगर इलाका कच्ची सड़क की घटना ➡हरदोई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर पर बोले, जब तक आतंकियों का नहीं होता सफाया, तब तक नहीं करना चाहिए था सीजफायर ➡सोनभद्र-CHC की ज़मीन पर अतिक्रमण का मामला, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप, अस्पताल प्रबंधन, राजस्व विभाग पर आरोप, दोनों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने कब्जा किया ➡प्रतापगढ़-जेई रणविजय सिंह पर गंभीर आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने लगाए आरोप, अवैध वसूली करने का आरोप लगाया, गैर जनपद का पता दिखाकर गृह जनपद में नौकरी, पं दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में हेरफेर का आरोप, शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जीतेन्द्र कुमार पटेल ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत ➡बुलंदशहर-महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म, इलाके में मामले की हो रही है चर्चा, प्रसव के बाद तीनों बच्चियां, मां स्वस्थ, लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला ➡ग्रेटर नोएडा -मोटे ब्याज पर व्यापारियों को लोन दिलाया, लोन दिलाकर वसूली के लिए अपहरण किया, वसूली, अपहरण करने वाला गिरोह अरेस्ट, सरगना समेत 5 शातिर अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने 2 अपहर्ताओं को सकुशल किया बरामद, छीनी हुई 2 कारें, 3 फोन, नगद, हथियार बरामद, व्यापारियों को लोन देकर मोटा ब्याज वसूलते थे, जालसाज 30 % की दर से ब्याज वसूलते थे, ब्याज न देने पर व्यापारियों का करते थे अपहरण, सुरजपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से की अरेस्टिंग ➡बुलंदशहर-तेज आंधी,बारिश में निजी स्कूल की दीवार गिरी, छत पर लगे सोलर पैनल उखड़कर पेड़ पर टंगा, औरंगाबाद और स्याना में आंधी से भारी नुकसान, जिला प्रशासन नुकसान का सर्वे कराने में जुटा, औरंगाबाद क्षेत्र स्थित निजी स्कूल का मामला ➡बरेली-मौलाना तौकीर रजा का कलक्ट्रेट कूच हुआ फेल, छावनी में तब्दील नजर आया तौकीर रजा का घर, पुलिस प्रशासन ने मौलाना को घर में नजरबंद किया, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने से धरना प्रदर्शन पर रोक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान का है मामला ➡अलीगढ़ -हत्या मामले में परिजनों, ग्रामीणों का हंगामा, थाने के भीतर से लेकर जीटी रोड तक जाम, पुलिस पर आरोपियों संग मिलीभगत का आरोप, जाम खुलवाने को दारोगा ने आरोपी से बात कराई, आरोपी से मृतक की पत्नी की वीडियो कॉल कराई, महिला ने हवालात में बंद आरोपी को सुनाई खरी-खोटी, सिंधौली में हुई थी हत्या, गांधी पार्क थाना की घटना ➡बिजनौर-आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला , मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी का मामला *दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* पीएम मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना, पहले साइप्रस जाएंगे, इंदिरा, अटल के बाद साइप्रस जाने वाले तीसरे भारतीय PM; कनाडा में G7 समिट में शामिल होंगे *2* अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार; अब तक 31 सैंपल मैच हुए, 20 शव परिजन को सौंपे गए *3* गीता के बाद अब भगवान कृष्ण की मूर्ति;अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार चौंका रहे *4* एक्स पर निखल सैनी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण बाल गोपाल की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही, यहां तक इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा,हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है *5* SCO की बैठक और चीन से न्योता..., गलवान के बाद पहली बार चीन जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *6* 24 घंटे में कोरोना से 10 की मौत, नए वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई; देश में 7383 एक्टिव क *7* केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई *8* मथुरा में 8 मकान अचानक गिरे, 12 लोग दबे, 1 की मौत, मिट्‌टी के टीले पर बने थे, छत-दीवारें टूट गईं; लोग बोले- भूकंप जैसा लगा *9* राजा मर्डर केस- लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर, आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे *10* ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के इस लड़ाकू विमान ने ईंधन खत्म होने के बाद लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। *11* अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेट, सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स *12* 'अगर हम पर हमला किया तो अमेरिकी सेना ऐसा पलटवार करेगी, की कभी देखा नहीं होगा,ईरान की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की खामेनेई को सीधी वॉर्निंग *13* 'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार *14* इजरायल - ईरान तनाव के कारण 16 जून से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है,इस तनाव के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, मानसून की प्रगति से लेकर विदेशी निवेशकों का रुख और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे *15* मुंबई वाले सावधान! समुद्र से उठेंगी तेज लहरें, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट *==============================*

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/16/2025, 1:54:28 PM

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-यूपी में दिव्यांगजन को मिलेगा समुचित सहारा, योगी सरकार लेगी पुनर्वास केंद्रों की जिम्मेदारी, सरकार उठाएगी 38 DDRC केंद्रों का संचालन खर्च, DDRC की पूरी क्षमता से संचालित करने पर जोर, दिव्यांगों को मिलेगा अधिकारों के साथ परामर्श, राज्य स्तरीय संचालन से बढ़ेगी सेवा की गुणवत्ता ➡लखनऊ-ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी, सैन्य कर्मियों से धोखाधड़ी कर जमीन बिक्री करते थे, अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित, 100 से अधिक लोगों के साथ कर चुका है धोखाधड़ी, मोहनलालगंज पुलिस, STF ने किया गिरफ्तार ➡लखनऊ में साइबर जालसाजों ने की 27.50 लाख की ठगी, शातिर ठग फेसबुक से संपर्क कर ट्रेडिंग एप्लिकेशन में जोड़ा, फेसबुक के जरिए व्यक्ति से 27.50 लाख की ठगी कर ली, जालसाजों ने एक महीने में 14 बार में लाखों रुपए ऐंठ लिए, पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ➡अम्बेडकरनगर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अम्बेडकरनगर को 194 परियोजनाओं की सौगात, लाभार्थियों को सीएम योगी ने चेक वितरित किए, कृषक परिवारों को 561.86 करोड़ की मदद, हमारी सरकार में हर वर्ग का विकास -सीएम, किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ-सीएम, किसानों के विकास के लिए सरकार काम कर रही-CM, BJP सरकार में किसानों पर विशेष ध्यान- सीएम, यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे- सीएम, हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा-CM, शिव बाबा धाम का विकास हो रहा है- सीएम, पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा-CM, विरासत और विकास का अद्भुत संगम है-सीएम, यूपी में बेटियां और व्यापारी सुरक्षित है- सीएम, अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस-CM, यूपी विकास की नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है-CM, बिना भेदभाव के लोगों को नौकरी मिल रही-CM, अकबरपुर बस स्टेशन का नाम शिव बाबा होगा-C, यूपी अब बीमारू नहीं अग्रणी राज्य है- सीएम, पहले नौकरियों में लूट घसोट होती थी-सीएम, उत्तर प्रदेश दंगामुक्त, अपराधमुक्त है-सीएम ➡आगरा -3 पत्नियों से तलाक के बाद किया चौथा निकाह, 3 से तलाक के बाद चौथी का किया सौदा, केस दर्ज, महिला को बेचने की बात पता चलने पर पीटकर फरार, पीड़िता की शिकायत के बाद केस दर्ज, जांच शुरू , महिला का 2019 में जालौन फिरोज से हुआ निकाह, तलाक देने की बात पूछने पर कमरे में बंद किया, कई दिनों तक भूखा रखा, मायके छोड़कर चले गए, कुछ दिन बाद माफी मांगकर मायके में ही रहने लगा, थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला ➡अलीगढ़ -ABVP कार्यकर्ताओं का डीएम ऑफिस में धरना, डीएम के सामने जमीन पर बैठकर किया विरोध, छात्रवृत्ति न आने पर लेकर किया हंगामा-प्रदर्शन, फॉर्म भरने के बाद रिजेक्ट किए स्कॉलरशिप फॉर्म, DM के सुरक्षा कर्मियों से कार्यकर्ताओं की खींचतान, सह संगठन मंत्री विशवेंद्र ने DM की टेबल में मारा हाथ, सूचना पर एसपी सिटी, सीओ, फोर्स मौके पर पहुंची, हंगामे के बाद डीएम संजीव रंजन को सौंपा ज्ञापन, काफी देर तक डीएम ऑफिस में चला हंगामा ➡अयोध्या-7 हजार रूपये में बिका एक यूनिट ब्लड, एनीमिया से पीड़ित महिला को चढ़ाना था खून, जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के पास खेल, डोनर 5 से लेकर 8 हजार रुपये तक मांगते हैं, तीमारदार मजबूरन खरीद रहे महंगे दाम में खून, मामले पर सीएमओ ने कहा- जल्द होगी कार्रवाई ➡बस्ती-परी श्रीवास्तव के परिजनों से मिले BJP विधायक, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज पहुंचे बीजेपी MLA, अजय सिंह ने मृतका के परिजनों से की मुलाकात, गंभीर घायल माता, पिता और दादी से की मुलाकात, पीड़ित पक्ष को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा, पैकोलिया थाना क्षेत्र जीतिपुर लालापुरवा का मामला ➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिले CM धामी, करीब 1 घंटे तक चली दोनों नेताओं की मुलाकात, उत्तराखंड की शहरी विकास योजनाओं पर चर्चा हुई, ऊर्जा परियोजनाओं से संबंधित विषयों पर भी चर्चा ➡फिरोजाबाद-शराब ठेके पर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल, पुलिस वीडिया के आधार पर जांच में जुटी, थाना रामगढ़ के सेलई इलाके का मामला ➡बुलंदशहर-भाजमुयो मंडलाध्यक्ष के घर दिनदहाड़े चोरी, सोने-चांदी के आभूषण, नगदी उड़ा ले गए चोर, नगदी आभूषण मिलाकर करीब 40 लाख की चोरी, ताला लगाकर अस्पताल गया था पीड़ित परिवार, भाजपा युवामोर्चा मंडलाध्यक्ष हैं पीड़ित मणि प्रताप, पुलिस जांच में जुटी, औरंगाबाद के बिसुन्दरा की घटना ➡मेरठ-भतीजे ने घर चाची से दुष्कर्म का किया प्रयास, तमंचे के बल पर घर में चाची से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर तमंचे का बट मार किया घायल, पुलिस पर आरोपी से सांठगांठ कर छोड़ने का आरोप, पीड़ित चाची ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरुखेड़ा का मामला ➡अम्बेडकरनगर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, अब अकबरपुर बस स्टैंड होगा श्रवणधाम बस स्टैंड , टांडा बस स्टैंड का नाम स्व.जयराम वर्मा के नाम पर, श्रवण धाम को विकसित किया जा रहा है, पहले नौकरियों की बोली लगती थी, अब नौजवानों को उनका हक मिल रहा ➡सीतापुर -मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के स्वीकृति, जनपद में 12.85 करोड़ की आर्थिक सहायता स्वीकृत, कलेक्ट्रेट सभागार में 39 लाभार्थियों को दिए गए चेक, 36 को 5 लाख, 2 को 2.5 लाख, 1 किसान को 1 लाख, मंत्री राकेश राठौर मंत्री सुरेश राही ने किया वितरण, दुर्घटना पीड़ित कृषकों, परिजनों को आर्थिक मदद ➡मिर्जापुर-जनता के लिए नहीं काम करती पंडरी पुलिस, एसओ की मनमानी से आमजनता हुई त्रस्त, रोज एसएसपी के पास पहुंच रही है शिकायत, छोटी समस्या में भी दयाशंकर ओझा नही करते कार्रवाई ➡वाराणसी -दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी, पुलिस लाइन हेलीपैड से सर्किट हाउस को रवाना, कानून व्यवस्था, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक, वाराणसी में विकास कार्यों का सीएम करेंगे निरीक्षण, CM बाबा काल भैरव, श्री काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन ➡मिर्जापुर-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रयास लाया रंग, पहली बार मिर्जापुर में होगी जायद मक्का खरीद, सीखड़ में खुला पहला राजकीय मक्का क्रय केंद्र, अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा था पत्र, 1000 हेक्टेयर भूमि पर की गई मक्का की खेती, किसानों की मांग को लेकर CM को लिखा था पत्र, मक्का क्रय केंद्र की से किसानों को मिलेगा लाभ ➡प्रयागराज -मेरठ में छात्रवृत्ति वितरण को लेकर घोटाले का मामला, हाईकोर्ट में आरोपी संजय त्यागी ने दाखिल की याचिका, HC ने नोटिस जारी कर चार हफ्ते में मांगा जवाब, जस्टिस जितेंद्र सिन्हा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई ➡मेरठ-मुंडाली पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, ग्रामीणों ने SSP ऑफिस पर किया प्रदर्शन, हत्यारोपियों का नाम निकालने का आरोप, कार्रवाई के लिए 60 हज़ार रुपये मांगने का आरोप, नहीं देने पर दो नामजद आरोपियों के निकाले नाम, दारोगा,एसओ,CO पर लगाया पैसे मांगने का आरोप, पीड़ितों ने SSP से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई, लाठी डंडों से पीटकर की गई थी युवक की हत्या, मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव कैथवाड़ा का मामला ➡नैनीताल-खड़िया खनन प्रकरण में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बागेश्वर में खड़िया के कट्टो की निकासी का रास्ता खुला, खड़िया के कट्टों की निकासी नीलामी के माध्यम से होगी, खड़िया के कट्टों के निलामी के लिए HC ने टीम गठित की , बागेश्वर प्रशासन की देखरेख में होंगे खड़िया कट्टे नीलाम, खड़िया खदानों के खुले गड्ढे खड़िया पट्टा धारक भरेंगे-HC ➡जालौन-मजदूरी न मिलने से परेशान मनरेगा मजदूर, मनरेगा मजदूर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, 40 दिन की मजदूरी का भुगतान नहीं, मजदूरी न मिलने से सामने आया आर्थिक संकट, डीएम के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, माधौगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रूपापुर का मामला ➡सन्तकबीरनगर -आम तोड़ने को लेकर 2 पक्षों में विवाद मामला, अमरडोभा गांव पहुंचे पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, पीड़ितों को मदद का दिया आश्वासन, मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की हुई थी मौत, मेंहदावल थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव का मामला ➡फर्रुखाबाद -थानाध्यक्ष की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सीओ अमृतपुर , ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने के बाहर खड़ा कराया पुलिस कस्टडी से ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार, पुलिस ने कई घंटे के बाद बरामद की ट्रैक्टर ट्रॉली, थाना कमालगंज क्षेत्र के भोजपुर का मामला ➡नोएडा -ट्रैफिक पुलिस ने अजीब तरह का काटा चालान, कार का बिना हेलमेट का काट दिया चालान, जिले में चालानों का रिकॉर्ड बढ़ाने में लापरवाही, ट्रैफिक पुलिस की जल्दबाजी में लापरवाही, सेक्टर 27 डीएम चौराहे पर काटा चालान, काटा 1000 रुपये विदआउट हेलमेट चालान ➡कन्नौज-टप्पेबाजों ने उड़ाया युवती का जेवर भरा बैग, जानकारी मिलते पीड़िता ने महिलाओं को पकड़ा, पकड़ी गई महिलाओं के पास नहीं मिला बैग, कोतवाली में पीड़िता के साथ बैठी दोनों महिलाएं, भाई का पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र रामगंज तिराहे का मामला ➡जालौन पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, कन्या सुमंगला योजना का जागरूकता कार्यक्रम, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अपर्णा यादव, प्लेन हादसे को लेकर विपक्ष पर किया पलटवार, हर मुद्दे पर विपक्ष राजनीति ना करे, जालौन के मुख्यालय उरई नगर पहुंची थीं अपर्णा

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/16/2025, 3:49:57 AM

दैनिक जीवन केशरी: दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🕉️ ~*वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 16 जून 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रत संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक संवत - 1947* 🌤️ *अयन - उत्तरायण* 🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु* 🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)* 🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 🌤️ *तिथि - पंचमी शाम 03:31 तक तत्पश्चात षष्ठी* 🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 17 जून रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात शतभिषा* 🌤️ *योग - वैधृति सुबह 11:07 तक तत्पश्चात विष्कंभ* 🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:18 तक* 🌤️ *सूर्योदय - 05:58* 🌤️ *सूर्यास्त - 07:20* 👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में* 🚩 *व्रत पर्व विवरण - पंचक (आरंभ दोपहर 01:10)* 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌷 *व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ)* 🌷 ➡ *सोमवार का व्रत...उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए* ➡ *मंगलवार का व्रत... शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने* ➡ *बुधवार का व्रत... ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए* ➡ *गुरुवार का व्रत... बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा...मन की चंचलता दूर करने* ➡ *शुक्रवार का व्रत... ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष...प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए* ➡ *शनिवार का व्रत... सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए* ➡ *रविवार का व्रत... स्वास्थ्य के लिए करते...सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक बन जाता... व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता...* 🙏🏻 *-श्री सुरेशानंदजी 19th May 08, Haridwar* 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌷 *क्षयरोग (टी.बी.) में विशेष हितकारी आँवला* 🌷 🍏 *क्षयरोग की प्रारम्भिक अवस्था में आँवला बड़ा ही गुणकारी पाया गया है | इसमें क्षयरोग-प्रतिरोधक क्षमता है | आँवला व आँवले से बने पदार्थों, विशेषकर च्यवनप्राश का नियमित सेवन इसमें लाभदायी है |* 🙏🏻 *लोककल्याणसेतु – अप्रैल- मई २०२० से* 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌷 *विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु* 📝 *जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई progress नहीं है ...वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा... और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर.. गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर.. वो तीन पत्ते खा जाएँ.. उसके बाद भोजन करें |इस से....* 📝 *विद्याप्राप्ति में लाभ होता है,* 💰 *धन प्राप्ति होती है,* 😊 *व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |* 🙏🏻 *और जप ज्यादा करें |* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *⚜️ आज का राशिफल ⚜️* *दिनांक : 16 जून 2025* 🐐🐂💏💮🐅👩 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज के दिन आपको परिजनों का प्रत्येक कार्य मे समर्थन मिलेगा। दिन के आरम्भ में शुभ समाचार मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आज आपके दैनिक कार्य अन्य दिनों से पहले पूर्ण होंगे। व्यवसाय में भी उन्नति के योग बन रहे है व्यवसाय को नया रूप देने की योजना बनायेंगे। धन से ज्यादा व्यवहार को महत्त्व देंगे इसके परिणाम स्वरूप परिजनों के साथ बाहर के लोगो का भी स्नेह मिलेगा। नौकरी वालो की काम के सिलसिले से यात्रा हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर आज बहस से बचें। आर्थिक उलझने दिन के मध्यान तक परेशान करेंगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। महिलाओ की फरमाइश पूरी होने पर प्रसन्न रहेंगी। मनोरंजन के अवसर मुश्किल से ही मिलेंगे। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन आपके लिये भाग्योदय कारक रहेगा दिन के आरम्भ से ही शारीरिक रूप से तरोताजा बने रहेंगे लेकिन घरेलू कार्यो को करने में आनाकानी करेंगे। संतानो को लेकर कोई नई समस्या खड़ी होने से थोड़ी परेशानी भी रहेगी। नौकरी पेशा जातको को व्यवहार कुशलता का फल सम्मान के रूप में मिलेगा अतरीरिक्त आय के साधन भी जुड़ेंगे। सरकारी कार्यो में आज ढील ना दें अन्यथा लंबे समय के लिए लटक सकते है। महिलाओ की फरमाइशें पूर्ण नही हो पायेगी जिससे थोड़ी देर के लिए घर का वातावरण उदासीन बनेगा। धन लाभ आवश्यकता अनुसार लेकिन प्रयत्न करने पर ही होगा। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपको मध्यान तक धैर्य से कार्य करने की सलाह है दोपहर बाद सेहत संबंधित समस्या कम रहेंगी। कार्य व्यवसाय के प्रति कम ही गंभीर रहेंगे धार्मिक कार्यो के प्रति रुचि रहेगी लेकिन कोई ना कोई व्यवधान आने से समय कम ही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग दिन के आरम्भ में आलसी रहेंगे दोपहर बाद किसी कार्य के बनने से प्रसन्न होंगे। आज जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे स्वयं अथवा सहकर्मी की खराब सेहत बाधा डालेगी। आर्थिक लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आस-पास होगी वह भी अनर्गल कार्यो में खर्च हो सकती है। महिलाये शारीरिक अकड़न अथवा नसों में विकार आने से असहज रहेंगी। यात्रा का मन बन रहा है तो फिलहाल स्थगित रखें। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज का दिन असमंजस में बीतेगा। लोगो का व्यवहार आपकी आशा के विपरीत रहेगा मन मे किसी गुप्त कारण से भय बना रहेगा। सेहत का आज विशेष ध्यान रखें। आकस्मिक चोटादि लगने का भय है। दिन शारीरिक रूप से कष्टदायक रहेगा। व्यर्थ के खर्च रहने से ज्यादा परेशानी बनेगी। आवश्यकता पड़ने पर किसी सहकर्मी का सहयोग नही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें हानि हो सकती है। घरवाले थोड़ी बहुत मदद करने का प्रयास करेंगे परन्तु स्वभाव में अहम की भावना रहने से आपको पसंद नही होगा। आर्थिक रूप से भी दिन परेशानी वाला रहेगा। उधार लेने की नौबत आ सकती है। दाम्पत्य जीवन मे नीरसता का अहसास होगा। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन बीते कल की अपेक्षा राहत वाला रहेगा। आज आप दिन के आरम्भ से शांत स्थान की तलाश में रहेंगे। घरेलू वातावरण में भी सुधार आएगा फिर भी बेतुकी बयानबाजी से दूर रहें। आर्थिक कमी रहने से मन मे नकारात्मक भाव आएंगे। महिलाओ को शारीरिक परेशानी रहने के कारण घर के कार्यो में विलंब होगा। ध्यान रहे आज धन लाभ के लिए किसी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए रूखे व्यवहार से बचें आप केवल व्यवहारिकता के बल पर ही लाभ कमा सकते है। मध्यान तक धर्य धारण करे इसके बाद स्थिति आपके पक्ष में बनने लगेगी। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपको स्वयं अथवा किसी परिचित के कार्य से दौड़धूप करनी पड़ेगी। मध्यान तक सभी कार्य व्यवस्थित रूप से चलते रहेंगे सहयोग भी आवश्यकता के समय मिल जाएगा दोपहर बाद कि दिनचार्य आशा के विपरीत रहेगी आकस्मिक नुकसान होने की संभावना है लेकिन फिर भी आर्थिक रूप से दिन ठीक ही रहेगा। निवेश अथवा व्यवसाय विस्तार कुछ दिन के लिये स्थिगित रखना ही बेहतर रहेगा। पारिवारिक वातावरण भी उखड़ा हुआ रहेगा। घर के सदस्य एक दूसरे से किसी गुप्त बात को लेकर डरे रहेंगे। सेहत में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपको आज किसी अनचाही परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा दोपहर तक कोई ना कोई उलझन शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान रखेगी। मनोकामना पूर्ति में कुछ ना कुछ बाधा अवश्य आयेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी। मेहनत करने के बाद भी परिणाम निराश करने वाले रहेंगे। महिलाये को भी अपनी इच्छाएं दबानी पड़ेंगी लेकिन पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कुछ ना कुछ सहयोग अवश्य करेंगी। भाई-बंधुओ से अहम को लेकर टकराव सम्भव है बुजुर्गो के बीच मे आने से स्थिति गंभीर होने से बचेगी। धन लाभ काम चलाऊ होगा। छाती संबंधित विकार हो सकते है। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका स्वभाव अत्यंत स्वार्थी रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर केवल मतलब से व्यवहार करेंगे। अपने लाभ के लिए किसी को परेशानी में डालने से नही हिचकेंगे। मध्यान तक व्यवसाय से लेदेकर लाभ होगा इसके बाद विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आधे पूर्ण हो चुके कार्य किसी कारण से अधूरे रह जाएंगे एवं जिस भी कार्य को आरम्भ करने का मन बनाएंगे वही आगे हानि कराएगा। स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगो के कार्य मे रुचि लेंगे। किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए मान हानि हो सकती है। परिवार का वातावरण बिगड़ेगा भाई-बंधु एवं स्त्री से कलह होने की संभावना है। बड़ो से भी डांट फटकार सुन्नी पड़ेगी। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज के दिन आप कल्पना की दुनिया की सैर करेंगे अधिकांश कार्य अनदेखी के कारण अस्त-व्यस्त रहेंगे। स्वभाव में धर्य बना रहने से जल्दी से किसी की बातों का बुरा नही मानेंगे लेकिन अति होने पर बख्शेंगे भी नही। व्यवसाय में मध्यान तक का समय मंदा रहेगा लेकिन इसके बाद आकस्मिक बिक्री बढ़ेगी। आर्थिक लाभ भी सामान्य से अधिक होगा खर्चीली प्रवृति रहने के कारण बचत अल्प ही होगी। महिलाये एवं अन्य पारिवारिक सदस्य दूर स्थान के पर्यटन की योजना बनायेंगे पूर्ण करने पर अधिक खर्च करना पड़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर व्यवहारिकता बढ़ेगी। पुराने मित्रों से यादगार भेंट होगी। पारिवारिक वातावरण आवश्यकता पूर्ति होने तक शांत रहेगा। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आनंद से व्यतीत होगा लेकिन आपका अटपटा स्वभाव घर मे कोई नया विवाद खड़ा कर सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारी ज्यादा रहने पर भी किसी भी बात का स्पष्ट जवाब नही देंगे अन्य लोगो को शंकालु दृष्टि से देखेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज कार्य व्यवसाय मंदा रहेगा लेकिन भविष्य के लिए आय के साधन बनेंगे आप जो भी कार्य करेंगे उसका निर्णय अचानक ही लेंगे जिससे आस पास के लोग आश्चर्य में रहने के साथ-साथ थोड़ी परेशानी भी अनुभव करेंगे। लोगो की आपसे अधिक अपेक्षाएं रहेंगी। जल्दबाजी में कार्य करने पर भी विलम्ब से पूर्ण होगा। स्वास्थ्य की अनदेखी करेंगे आगे परेशानी हो सकती है। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आप जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे उसी में लापरवाही दिखाएंगे। घर के बुजुर्ग अथवा अधिकारी वर्ग आपसे नाराज होंगे लेकिन दयालुता भी दिखाएंगे। कार्य व्यवसाय की स्थिति गंभीर रहेगी लाभ के अवसर हाथ आते आते निकल सकते है। आज आपकी मानसिकता कम समय मे अधिक धन कमाने की रहेगी इसमें हानि-लाभ की परवाह किये बिना जल्दबाजी दिखाएंगे। मध्यान तक धैर्य धारण करें इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। रुके कार्यो में गति आने के साथ ही नये लाभ के अनुबंध भी मिलेंगे। महिलाये किसी के ऊपर जली भुनी रहेंगी घर मे अशांति का कारण भी बन सकती है। बुजुर्गो से मतभेद का परिणाम हानिकर होगा। सेहत सामान्य रहेगी। मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज का दिन भी आपके आशानुकूल रहेगा दिन का आरंभिक भाग सुस्त रहने से कार्य विलम्ब होगा लेकिन मध्यान तक स्थिरता आने लगेगी कार्यो को गंभीरता से करेंगे। आप किसी भी कार्य मे ज्यादा तामझाम करना पसंद नही करेंगे। जिस कार्य मे आसानी रहे उसे प्राथमिकता देंगे। सरकार संबंधित कागजी कार्य थोड़ी भागदौड़ से पूर्ण हो सकेंगे। व्यवसाय में ले देकर काम चलाने की प्रवृति शुरू में हानि लेकिन बाद में लाभदायक सिद्ध होगी। किसी के मनमाने व्यवहार के कारण तीखी बहस भी हो सकती है जिसमे विजय आपकी ही होगी। महिलाये शांत रहेंगी फिर भी मौन रहने का प्रयास करें इससे कई समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जायेगा। . *जय श्री राम* *सोमवार, 16 जून 2025 के मुख्य सामाचार* 🔸अहमदाबाद विमान हादसा: DNA जांच से रूपाणी समेत 80 मृतकों की पहचान हुई, 33 शव परिजनों को सौंपे गए 🔸ट्रंप का ऐलानः भारत-पाकिस्तान के बाद अब मिडिल ईस्ट में करूंगा "शांति धमाका" ! इजराइल-ईरान में भी होगी डील 🔸Pune Bridge Collapses: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहने से करीब 20 पर्यटक बहे, 4 की मौत 🔸प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे 🔸50% डिजिटल पेमेंट, 100 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट.. PM मोदी ने बताई भारत की ताकत 🔸उत्तराखंड: केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हादसा, 7 लोगों की मौत, हेली सेवाओं पर लगाई गई रोक! 🔸अमेरिका से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने की तस्करी कर रहा था AIR India का क्रू मेंबर, मुंबई एअरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार 🔸Rajastha: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड, उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और बेटा गिरफ्तार 🔸Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी फिर अस्पताल में भर्ती, दिल्ली के गंगाराम में चल रहा इलाज 🔸राजस्थान-गुजरात समेत 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:यूपी में बिजली गिरने से 24 घंटे में 23 की मौत; केरल के 5 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद 🔸जगन्राथ रथ यात्रा में सिर्फ सेवक ही रथ पर चढ़ेंगे:अन्य के चढ़ने पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी; मोबाइल भी बैन रहेगा 🔸Census: अमित शाह ने की जनगणना की तैयारियों की समीक्षा,आज 16 जून को जारी होगी अधिसूचना 🔸इजरायल ने मांगी भारत से माफी : नक्शे में कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया था, भारतीय यूजर्स की प्रतिक्रिया पर इसे बताया गैरइरादतन गलती  🔸हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह की मौत, 4 महीने पहले बने थे जुड़वां बेटों के पिता 🔸इजरायल के हमलों से तेहरान में आई ‘बाढ’, डूबने लगे घर, चारों ओर मचा हाहाकार 🔸'पहले इजरायल हमले रोके, हम तो...', ईरान ने कर दिया सरेंडर? विदेश मंत्री अराघची ने नेतन्याहू के सामने रखा सीजफायर का प्रस्ताव 🔸मसूरी-देहरादून में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस के अचानक डायवर्जन से लगा 6 किमी लंबा जाम 🔸अमेरिका ने आव्रजन नीतियां ठीक से लागू नहीं कीं : जेपी मॉर्गन चेस सीईओ 🔹WTC 2025-27 के नए सीजन का आगाज 17 जून से, भारत 6 देशों के खिलाफ खेलेगा 18 मैच सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡अपडेट अम्बेडकरनगर-CM योगी आदित्यनाथ का अम्बेडकरनगर दौरा आज ,3 बजे शिवबाबा में उतरेगा CM योगी का हेलीकाप्टर,3 बजे से 3.15 बजे तक CM करेंगे शिवबाबा का दर्शन पूजन,lCM लाभार्थियों को चेक, नियुक्तिपत्र वितरण करेंगे ,कई परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे CM ,शिव बाबा के मैदान पर जनसभा को करेंगे सम्बोधित करेंगे CM ,4.25 बजे श्रवण क्षेत्र धाम पर जायेंगे CM योगी ,श्रवण धाम में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,4.55 बजे शिवबाबा में बने हेलीपैड से हेलीकाप्टर से करेंगे प्रस्थान ➡लखनऊ-शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक,विभागीय अधिकारियों का तबादला नहीं होगा,अग्रिम आदेशों तक स्थानांतरण नहीं होगा ➡लखनऊ-सऊदी से आए यात्रियों से भरे विमान में खराबी,लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान निकली चिंगारी,पहिए से निकली चिंगारी, सभी 250 यात्री सुरक्षित,एसवी 3112 रात 10.45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी,सुबह 6.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट विमान पहुंचा था\ ➡उन्नाव -अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,घायल युवक जिला अस्पताल किया गया रेफर,फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के PTC की घटना ➡गाजियाबाद-प्रार्थना सभा में हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे,धर्मांतरण कराने का लगाया गया आरोप,आयोजक केरल निवासी विनोद पुलिस हिरासत में,क्रॉसिंग रिपब्लिक के क्रिश्चियन नगर इलाके की घटना ➡सोनभद्र-अनियंत्रित कार ने ऑटो को मारी टक्कर,टक्कर मारने के बाद खड्ढे में पलटी कर ,ऑटो सवार 1, कार सवार 5 लोग घायल ,पुलिस ने घायलों को CHC बभनी में कराया भर्ती ,बभनी थाना क्षेत्र के बभनी अंबिकापुर मार्ग की घटना ➡सीतापुर -अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 4 लोग दबे,ट्रक के नीचे दबने से चारों की दर्दनाक मौत,पुलिस मौके पर पहुंची, दबे लोगों को निकाला ,सभी घायलों को तत्काल पहुंचाया गया सीएचसी ,डॉक्टरों के द्वारा सभी को मृत किया गया घोषित ,जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का पूरा मामला ➡फतेहपुर -अनियंत्रित एम्बुलेंस दुकान में घुसी,बाल बाल बच्चे दुकानदार और ग्राहक,एम्बुलेंस छोड़ कर ड्राईवर मौके से फरार,पुलिस ने एम्बुलेंस को किया सीज,सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज का मामला ➡बाराबंकी -अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली,नाम पूछकर व्यापारी पर की फायरिंग,पीड़ित अंशुमान ने पुलिस को दी जानकारी,पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जांच शुरू,कोतवाली नगर क्षेत्र के असैनी की घटना ➡कौशाम्बी -विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप,दहेज़ में पांच लाख ना देने पर हत्या का आरोप ,मृतक महिला के पिता ने पुलिस को दी तहरीर ,कोखराज थाना के चकमाहपुर पांडेमऊ का मामला ➡रायबरेली-तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत,घायल दंपत्ति को पहुंचाया गया सीएचसी,डॉक्टर ने पूनम व मनोज को किया मृत घोषित,चालक को यात्रियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे भवानी बक्श गांव की घटना ➡सीतापुर -जनपद मे तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश,लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत,आम और गन्ने की फसल को होगा फायदा ➡अपडेट दिल्ली-कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब,गंगाराम अस्पताल में किया गया भर्ती,पेट से संबंधित समस्याओं के कारण भर्ती ,सोनिया गांधी गैस्ट्रो विभाग में भर्ती- सूत्र,वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

😮 1
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/15/2025, 2:43:52 AM

दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *विश्व पितृ दिवस (world's Father day) की हार्दिक शुभकामनाएं🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज दिनांक 👉* *📜 15 जून 2025* *रविवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1947 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082 *🇮🇳मास-* आषाढ़ *🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष *🗒तिथि-* चतुर्थी - 15:54 तक *🗒पश्चात्-* पंचमी *🌠नक्षत्र-* श्रवण - 25:00 तक *🌠पश्चात्-* धनिष्ठा *💫करण-* बालव - 15:54 तक *💫पश्चात्-* कौलव *✨योग-* एन्द्र - 12:18 तक *✨पश्चात्-* वैधृति *🌅सूर्योदय-* 05:22 *🌄सूर्यास्त-* 19:20 *🌙चन्द्रोदय-* 10:45 *🌛चन्द्रराशि-* मकर - दिनरात *🌞सूर्यायण -* उत्तरायण *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:53 से 12:49 *🤖राहुकाल-* 17:35 से 19:20 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* पश्चिम *✍विशेष👉* *_🔅आज रविवार को 👉 आषाढ़ बदी चतुर्थी 15:54 तक पश्चात् पंचमी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , सूर्य की मिथुन संक्रांति / आषाढ़ संक्रान्ति 06:44 पर (पुण्यकाल 06:44 से 13:08 तक , गौ - अन्न - वस्त्र दान मंदाकिनी स्नान) , राजस् संक्रान्ति (उड़ीसा) , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , विश्व पितृ दिवस (world's Father day) , श्री अन्ना हज़ारे जन्म दिवस , आसियान डेंगू दिवस (कन्फर्म नहीं ) , विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) व वैश्विक पवन दिवस (Global Wind Day)।_* *_🔅कल सोमवार को 👉 आषाढ़ बदी पंचमी 15:34 तक पश्चात् षष्ठी शुरु।_* *🎯आज की वाणी👉* 🌹 *शास्त्राण्यधीत्यापि भवन्ति मूर्खा* *यस्तु क्रियावान् पुरुष: स विद्वान् ।* *सुचिन्तितं चौषधमातुराणां* *न नाम - मात्रेण करोत्यरोगम् ॥* *भावार्थ👉* _शास्त्रों का अध्ययन करने के बाद भी लोग मूर्ख रह जाते हैं । परन्तु जो क्रियाशील है वही सही अर्थ मेंं विद्वान् है । किसी रोगी के प्रति केवल नाम मात्र बोलने से सुविचारित औषधि रोगी को ठीक नहीं कर सकती। वह औषधि नियमानुसार लेनेपर ही वह रोगी ठीक हो सकता है ।_ 🌹 *15 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1215 – इंग्लैंड के किंग जॉन ने मैग्नाकार्टा शांति समझौते को अपनी मंजूरी दी। 1381 – लंदन में अंग्रेजी किसान विद्रोह को कुचला गया। 1389 – कोसोवो के युद्ध में औटोमन (तुर्की) साम्राज्य ने सर्बिया को हराया। 1664 – अमेरिका में न्यू जर्सी की स्थापना हुई। 1667 – पहली बार इंसान का ब्‍लड ट्रांस्‍फ्यूजन डॉ Jean-Baptiste Denys ने किया। 1703 - राजकुमार ई रकोक्ज़ी ने फ्रांस में हंगरी विद्रोह शुरू किया। 1762 – आस्ट्रिया में कागजी मुद्रा का चलन शुरू हुआ। 1785 – दुनिया की पहली हवाई दुर्घटना, बैलून से यात्रा कर रहे दो फ्रांसीसी नागरिकों की मौत। 1804 - अमेरिकी संविधान में 12 वीं संशोधन की पुष्टि हुई, जो न्यायिक शक्ति के विनियमन से संबंधित है। 1815 - इतिहास में सबसे प्रसिद्ध गेंद, "रिचमंड की गेंद "रसेल्स में आयोजित की गयी थी। 1836 – अर्कांसस अमेरिका का 25वां राज्य बना। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें। 1846 – संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा विवाद को लेकर एक संधि पर हस्ताक्षर किया। 1846 - लासेंस्टन चर्च व्याकरण स्कूल पहली बार तस्मानिया में खोला गया। 1864 - अमेरिकी कांग्रेस ने काले सैनिकों के लिए वेतन को समान करने वाला कानून बनाया। 1866 – प्रशिया ने ऑस्ट्रिया पर आक्रमण किया। 1867 - अटलांटिक केबल क्वार्ट्ज सोना खान मोंटाना में स्थापित किया गया। 1871 - फीबे कूज़िन एक अमेरिकी महाविद्यालयीन लॉ स्कूल की पहली महिला स्नातक बनी। 1877 - 15 जून हेनरी ओसियन फ्लीपीर वेस्ट पॉइंट मिलिट्री एकेडमी से स्नातक होने वाला प्रथम अफ्रीकी, अमेरिकी बना। 1896 – भूकंप के बाद आए सूनामी में जापान के सानरिकू तट पर करीब 22 हजार लोगों की मौत हो गई। 1907 - हेग में दूसरी बार हेग शांति सम्मेलन आयोजित किया गया। 1908- कलकत्ता शेयर बाज़ार की शुरुआत हुई। 1917 – ग्रेट ब्रिटेन ने 1916 के ईस्टर विद्रोह के दौरान कब्जाए गये सभी क्षेत्रों को छोड़ने का संकल्प लिया। 1926 - विश्व न्यायालय ने द हेग शहर में अपना ग्यारहवे सत्र की शुरुआत की। 1947 – अखिल भारतीय कांग्रेस ने ब्रिटिश योजना के भारत विभाजन प्रस्ताव को स्वीकार किया। 1951 - न्यू मैक्सिको में, एरिज़ोना, कैलिफ़ोर्निया, ओरेगन, वाशिंगटन और ब्रिटिश कोलंबिया, आग में हजारों एकड़ वनों को नष्ट कर दिया। 1954 – स्विट्जरलैंड के बासेल शहर में यूरोप के फुटबॉल संगठन UEFA (यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन) का गठन हुआ। 1971 – ब्रिटेन की शिक्षा मंत्री मारग्रेट थैचर ने स्कूलों में मुक्त दूध देने की योजना खत्म करने का प्रस्ताव रखा। 1977 – स्पेन में 1936 के बाद पहली बार स्वतंत्र चुनाव संपन्न हुये। 1982 - फ़ाकलैंड में अर्जेन्टीना की सैनाओं का ब्रिटिश सेना के समक्ष समर्पण। 1988 – नासा ने स्‍पेस व्‍हेकिल S-213 लॉन्‍च किया। 1991 – दसवीं लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुयी। 1994 - सं.रा. अमेरिका ने सल्फ़र डाईआक्साइड गैस के वायुमंडल में उत्सर्जन को कम कर अम्ल वर्षा रोकने हेतु 26 यूरोपीय देशों और कनाडा के बीच हुए समझौते में शामिल होने से इन्कार किया। 1994 - इस्रायल और वैटीकन सिटी में राजनयिक संबंध स्थापित। 1997 - आठ मुस्लिम देशों द्वारा इस्तांबुल में डी-8 नामक संगठन का गठन। 1999 - लाकरबी पैन एम. विमान दुर्घटना के लिए लीबिया पर मुकदमा चलाये जाने की अमेरिकी अनुमति। 2001 - शंघाई -पांच शिखर सम्मेलन बीजिंग में सम्पन्न, शंघाई पांच अब शंघाई सहयोग संगठन बना, भारत व पाकिस्तान दोनों को सदस्यता न देने का निर्णय। 2002 - कनाडा के हैलीफ़ेक्स (नोवा स्कॉटिया) में जी-8 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक शुरू। 2004 - ब्रिटेन के साथ परमाणु सहयोग को राष्ट्रपति बुश की स्वीकृति मिली। 2004 - पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की आत्मकथा 'माई लाइफ़' बेस्ट सेलर बनी। 2005 - जमैका के आसफा पावेल का एथेंस में 8.77 सेकेण्ड का समय लेकर 100 मीटर फर्राटा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड। 2006 - भारत और चीन ने पुराना सिल्क रूट खोलने का निर्णय लिया। 2008 - आक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार अल्ट्रावायलेट प्रकाश का विस्फोट कर बड़े सितारों की अंतिम स्थिति देखी। 2012 - एप्पल आई कंप्यूटर ने एक रिकॉर्ड $ 374.500 की बिक्री हुई। 2019 - भारत में स्कूलों में बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली अक्षय पात्र योजना को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियनशिप अवार्ड मिला । 2019 - हांगकांग की नेता कैरी लैम ने विवादित प्रत्यर्पण कानून को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया। 2020 - दोपहर 1 से शाम 4 बजे के बीच कच्छ में भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.6 व 4.1 रही। भूकंप का केंद्र भचाऊ था। 2020 - पाक सेना ने जम्मू संभाग में अखनूर के केरी बट्टल, राजौरी, नौशहरा और कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 2020 - अंतर्राष्ट्रीय और बहु-हितधारक पहल के लिए भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए वैश्विक भागीदारी (GPAI) में इसके संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो गया। 2021 - ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि चीन ने स्वशासित द्वीप ताइवान की तरफ 28 लड़ाकू विमान भेजे। 2022 - भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में 250 किलोमीटर से अधिक की स्ट्राइक रेंज वाली पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 2022 - मेघालय के चेरापूंजी में सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 811.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई (27 साल में जून की सर्वाधिक वर्षा)। 2023 - अरब सागर से उठा समुद्री तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में लैंडफॉल किया। 2023 - जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने सीमापार से आए 5 आतंकी मार गिराया। 2023 - हैदराबाद में जी-20 के कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) के तहत मंत्रियों की 3 दिवसीय बैठक शुरू हुई। 2023 - भारतीय नौसेना का आउटरीच कार्यक्रम जुलै लद्दाख (हैलो लद्दाख , 15 से 23 जून) शुरू हुआ। 2023 - पेरू में डेंगू बुखार के रिकॉर्ड तोड़ प्रकोप के कारण 248 लोगों की मौत व 146,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री रोसा गुटियरेज़ को इस्तीफा देना पड़ा। 2024 - उत्तराखंड -26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा में गिरा, नौ की मौत, 12 का रेस्क्यू। *15 जून को जन्मे व्यक्ति* 1884 - तारकनाथ दास - भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक थे। 1899 - देवी प्रसाद राय चौधरी- पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार। 1899 - राजेन्द्र सिंहजी जडेजा - भारतीय थल सेना के प्रथम थल सेनाध्यक्ष थे। 1911 - के.के. हेब्बार के रूप में लोकप्रिय कटिंगेरी कृष्णा हेब्बार एक मशहूर कलाकार थे। 1912 - श्रीमन्नारायण अग्रवाल - प्रसिद्ध साहित्यकार और जमनालाल बजाज के जमाई थे। 1917 - सज्जाद हुसैन - भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार थे। 1929 - सुरैया - प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका। 1932 - ज़िया फ़रीदुद्दीन डागर - भारत के मशहूर ध्रुपद गायक। 1937 - अण्णा / अन्ना हज़ारे - गांधीवादी विचारधारा पर चलने वाले एक समाजसेवक। 1950 - लक्ष्मी मित्तल - स्टील किंग के नाम से पहचान रखने वाले भारतीय उद्योगपति। 1953 - कंभमपति हरिबाबू - भाजपा से जुड़े राजनेता। 1964 - जी. किशन रेड्डी - भाजपा के राजनीतिज्ञ। 1976 - नंदीगम सुरेश एक भारतीय राजनीतिज्ञ जो बापतला से लोकसभा सांसद बने। 1995 - मनिका बत्रा - राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टेबल टेनिस सितारों में से एक। *15 जून को हुए निधन👉* 1878 - शिव दयाल साहब - दीक्षित हिन्दू संप्रदाय 'राधा स्वामी सत्संग' के संस्थापक। 2014 - सरदार फजलुल करीम बांग्लादेश में एक विद्वान, अकादमिक, दार्शनिक और निबंधकार थे। 2014 - पंजाब के पूर्व मंत्री खुशाल बहल का 87 साल की उम्र में निधन। 2022 - ऊर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपी चंद नारंग (91) का निधन हुआ। 2023 - ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स की पूर्व सदस्य ग्लेंडा जैक्सन (87) का निधन हुआ। 2023 - स्पेनिश सड़क साइकिल चालक अंटोनिओ जिमेनेज़ क्वाइल्स (88) का निधन हुआ। 2023 - स्कॉटिश पेशेवर फुटबॉलर गॉर्डन मैकक्वीन (70) का निधन हुआ। 2023 - ऑस्ट्रेलियाई वाइन निर्माता और व्यापारी सर जेम्स गिल्बर्ट हार्डी (90) का निधन हुआ। 2024 - पनामा पेशेवर मुक्केबाज एनरिके पिंडर (76) का निधन हुआ। *15 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉* 🔅 विश्व पितृ दिवस (world's Father day)। 🔅 श्री अन्ना हज़ारे जन्म दिवस। 🔅 आसियान डेंगू दिवस (कन्फर्म नहीं )। 🙏 विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day)। 🔅 वैश्विक पवन दिवस (Global Wind Day)। 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *आज का राशिफल* *15 जून 2025 , रविवार* मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपके पास पर्याप्त समय होने पर भी व्यस्त ही रहोगे। योगा , प्राणायाम अवश्य करें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और यात्रा के योग बनेंगे। वरिष्ठ से आपको तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगख । शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ । अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा । योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें। मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *रविवार -15- जून - 2025* *!! हेपी फादर्स डे!!* 👇🏻 *=============================* *1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे साइप्रस और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे। *2* शाह बोले- नेता गलत बयानबाजी नहीं करें, पचमढ़ी में कहा- 3 साल में सिंधु का पानी राजस्थान तक पहुंचेगा, पाकिस्तान बूंद-बूंद को तरसेगा *3* एअर इंडिया अहमदाबाद विमान हादसे के हताहतों को तत्काल ₹25 लाख देगा, एक करोड़ मुआवजा राशि अलग *4* मणिपुर में 328 हथियारों और गोला-बारूद बरामद, SLR-इंसास जैसी राइफलें शामिल; सुरक्षा बलों ने 5 जिलों में छापेमारी की थी *5* तीन महिला समेत चार नक्सलियों का एनकाउंटर, बालाघाट में पुलिस से मुठभेड़, घायल नक्सली जंगल में भागे; 600 से ज्यादा जवान सर्चिंग में जुटे *6* हॉस्टल में खाना खा रहा था,अचानक बिल्डिंग में प्लेन घुसा', बिहार के मेडिकल स्टूडेंट की आंखों देखी- ऊपर वाला फ्लोर गिरा, साथ बैठे 2 दोस्त मर गए *7* भूमि-विकास योजना में सीमापार निवेश के लिए भारत विश्व के शीर्ष देशों में; कायम है निवेशकों का भरोसा *8* अहमदाबाद विमान हादसा- 248 शवों के DNA सैंपल लिए, 19 के मैच हुए, 3 शव परिजन को सौंपे; 190 एम्बुलेंस-वाहन स्टैंडबाय पर *9* वायुसेना को जून के आखिर में तेजस Mk 1A मिलेगा, इस साल 12 जेट फाइटर बेड़े में शामिल होंगे; 2021 में ₹48 हजार करोड़ में सौदा हुआ था *10* दिल्ली-राजस्थान के 70% कैंडिडेट्स NEET UG में पास, मध्य प्रदेश का रिजल्ट 5% सुधरा; टॉप 100 में 99 कैंडिडेट जनरल-OBC *11* महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर अस्पताल ने व्यक्ति को मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार की तैयारी करते समय जग गया *12* नागपुर: महल एरिया में जय कमल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल *13* ईरान के तेल ठिकानों पर मिसाइल अटैक करने लगा इजरायल; नेतन्याहू बोले- यह तो बस शुरुआत है *14* राजस्थान-मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात-यूपी में बिजली गिरने से 10 की मौत; मंगलुरु में सड़कों पर भरा पानी, एंबुलेंस फंसी *15* अमेरिका में 2 सांसदों पर घर में घुसकर फायरिंग, महिला सांसद-पति की मौत, दूसरे सांसद और उनकी पत्नी घायल; हमलावर पुलिस की वर्दी में था *सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-गृह मंत्री अमित शाह आज डिफेंस एक्सपो मैदान आएंगे,60244 सिपाहियों को गृह मंत्री बांटेंगे नियुक्ति पत्र,सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में होंगे शामिल,डीजीपी राजीव कृष्ण,लखनऊ पुलिस कमिश्नर भी रहेंगे मौजूद,अमित शाह 60244 सिपाहियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र ➡लखनऊ-मंत्री दयाशंकर दयालु योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ,दयाशंकर दयालु आज योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ ,राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुभारंभ,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु इस अवसर पर करेंगे पौधारोपण ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहेंगे,प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार रहेंगे मौजूद,आज सुबह 9:30 कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन ➡लखनऊ-मंत्री दयाशंकर दयालु योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ,दयाशंकर दयालु आज योग सप्ताह का करेंगे शुभारंभ ,राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुभारंभ,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु इस अवसर पर करेंगे पौधारोपण ,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहेंगे,प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार रहेंगे मौजूद,आज सुबह 9:30 कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन ➡महराजगंज-परीक्षा में कम अंक आने से छात्र ने लगाई फांसी,छात्र शाकिब को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन,मेडिकल कॉलेज जा रहे शाकिब की रास्ते में मौत,सदर थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर का निवासी था ➡जालौन-वन विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही,सड़क पर गिरे पेड़ को 2 दिन बाद भी नहीं हटा ,सड़क पर टूटे पड़े पेड़ से टकराए बाइक सवार,1 व्यक्ति की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को भिजवाया अस्पताल, जांच में जुटी,कोंच कोतवाली क्षेत्र के सूरज ज्ञान महाविद्यालय की घटना ➡बांदा-पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थी रवाना,नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पुलिस लाइन रवाना,ASP शिवराज ने सभी को दी शुभकामनाएं,चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद ➡फिरोजाबाद-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,चूड़ी गोदाम में काम कर रहा था युवक,परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, मृत घोषित,थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान की घटना ➡महराजगंज-Google Map ने फिर भटकाया, दुर्घटना घटी,कार सवार चार लोग वाहन समेत गड्ढे में गिरे,सभी कार सवार सुरक्षित, मामूली चोटें आईं,निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार क्षतिग्रस्त,पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया ,सभी कार सवार बस्ती जिले के निवासी हैं ,कोल्हुई थाना क्षेत्र के कुशहा गांव की घटना ➡मेरठ -भावनपुर में गौवंश अवशेष मिलने का मामला,हसनपुर चौकी प्रभारी दरोगा रणजीत सस्पेंड,दरोगा अवनीश, आरक्षी रोहित भी निलंबित,तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच ,लापरवाह पाए जाने पर SSP विपिन ताडा का एक्शन ➡मेरठ-दो मासूमों के किडनैप का प्रयास ,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई ,चींखने पर मां दौड़ी तो आरोपी फरार,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है,जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र की है घटना ➡ग्रेटर नोएडा -पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दो दर्जन फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची,भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक,फायर विभाग के मुताबिक आग काबू की गई,जनहानि की सूचना नहीं, कारण स्पष्ट नहीं,थाना बादलपुर इलाके के धूम मानिकपुर का मामला ➡सोनभद्र-अनियंत्रित ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर ,बाइक सवार गंभीर रूप घायल, भर्ती ,डॉक्टर ने घायल युवक को किया मृत घोषित,पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी ,कोन थाना क्षेत्र के कोन ब्लॉक की घटना ➡अमेठी -बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश,कई इलाकों में बारिश, तो कहीं हुई बूंदाबांदी,भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत ➡अमेठी-हरियाणा से शव लेकर जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त,भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,एम्बुलेंस पर कुल 6 लोग सवार थे,घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,सभी शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना,शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की घटना ➡ग्रेटर नोएडा -पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,दो दर्जन फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची,भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक,फायर विभाग के मुताबिक आग काबू की गई,जनहानि की सूचना नहीं, कारण स्पष्ट नहीं,थाना बादलपुर इलाके के धूम मानिकपुर का मामला *नोट - किसी भी प्रकार के वाहन का बीमा कराने के लिए हमें बताएं- पुष्पेन्द्र पान्डेय* -6393198003

❤️ 👍 2
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/16/2025, 7:21:53 AM

*गृह मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित आधिकारिक गैजेट अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, साल 2027 में ये जनगणना कराई जाएगी और एक मार्च 2027 तक पूरी कर ली जाएगी। जनगणना का प्राइमरी डेटा मार्च 2027 में ही जारी हो जाएगा। हालांकि विस्तृत डेटा जारी होने में साल के आखिर तक का इंतजार करना पड़ेगा। जनगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 21 महीनों में पूरी होगी।*

Post image
Image
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/17/2025, 5:51:28 AM

लखनऊ - यूपी में पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर यूपी में 504 ग्राम पंचायत हो गई कम अब 57695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी की अब ग्राम पंचायत की संख्या में फेरबदल नहीं होगा अगले साल अप्रैल में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी 826 ब्लॉक प्रमुख,75 जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे.

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/17/2025, 2:43:35 AM

दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचारों का एकल बुलेटिन 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज दिनांक 👉* *📜 17 जून 2025* *मंगलवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1947 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082 *🇮🇳मास-* आषाढ़ *🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष *🗒तिथि-* षष्ठी - 14:49 तक *🗒पश्चात्-* सप्तमी *🌠नक्षत्र-* शतभिषा - 25:02 तक *🌠पश्चात्-* पूर्वभाद्रपद *💫करण-* वणिज - 14:49 तक *💫पश्चात्-* विष्टि *✨योग-* विश्कुम्भ - 09:33 तक *✨पश्चात्-* प्रीति *🌅सूर्योदय-* 05:22 *🌄सूर्यास्त-* 19:20 *🌙चन्द्रोदय-* 23:52 *🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ - दिनरात *🌞सूर्यायण -* उत्तरायण *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:53 से 12:49 *🤖राहुकाल-* 15:51 से 17:36 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* उत्तर *✍विशेष👉* *_🔅आज मंगलवार को 👉 आषाढ़ बदी षष्ठी 14:49 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , पंचक जारी , त्रिपुष्कर योग 25:02 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 25:02 तक , विघ्नकारक भद्रा 14:47 से 26:11 तक , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री वासुपूज्य जी गर्भ कल्याणक (जैन , आषाढ़ कृष्ण षष्ठी) , चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज 153वां जन्म दिवस (आषाढ़ कृष्ण षष्ठी) , राजमाता जिजाऊसाहेब भोसले पुण्यतिथि (तारखेप्रमाणे) , श्री गोपाल गणेश अगरकर पुण्य तिथि , श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस , श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस , डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती , स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड) , विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस व विश्व मगरमच्छ दिवस।_* *_🔅कल बुधवार को 👉 आषाढ़ बदी सप्तमी 13:37 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री कालाष्टमी व्रत।_* *🎯आज की वाणी👉* 🌹 *स्युर्लघुबिन्दवो वृष्टे-* *र्वर्षणेन जले प्लवः।* *तथैव लघुभिर्यत्नैः* *जायते परिवर्तनम्।।* *अर्थात् 👉* _बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों, लेकिन उनका लगातार बरसना बडी़-बडी़ नदियों में बाढ़ आ जाती है। ऐसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास यदि लगातार हों तो निश्चित ही ज़िन्दगी में बडा़ परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं।_ 🌹 *17 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1397 – डेनमार्क, स्वीडन और नार्वे के बीच कल्मार संघ की स्थापना हुई। 1609 – नीदरलैंड, इंग्लैंड और फ्रांस ने 12 वर्षों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 1734 - फ्रांसीसी सैनिकों ने राइन में फिलिप्सबर्ग पर कब्जा किया। 1745 - अमेरिकी उपनिवेशों ने लुईबॉर्ग, फ़्रैंक से केप ब्रेटन द्वीप को कैप्चर किया। 1756 – नवाब सिराजउद्दौला ने 50 हजार सैनिकाें के साथ कलकत्ता (अब कोलकाता) पर आक्रमण किया। 1773 - कूकाका, कोलम्बिया की स्थापना जुआना रंगेल डी कुएल्रर द्वारा की गई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें। 1775 – बंकर हिल के युद्ध में ब्रिटिश सेना ने अमेरिका की महाद्वीपीय सेना को हराया। 1799 – नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया। 1856 - रिपब्लिकन पार्टी ने अपना पहला राष्ट्रीय सम्मेलन फिलाडेल्फिया में किया। 1885 – फ्रांस का तोहफा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पर पहुंचा। 1898 – अमेरिका में नेवी हॉस्पिटल कॉर्प की स्थापना की गई। 1917 – महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में अपना निवास बनाया। 1922 - पुर्तगाली नौसेना के एविएटर गैगो कोतििन्हो और सैकदुरा कैब्राल ने दक्षिण अटलांटिक के पहले हवाई क्रॉसिंग को पूरा किया था। 1930 – अमेरिकी राष्ट्रपति हरबर्ट हूवर ने स्मूट-हॉली टैरिफ अधिनियम को कानून में हस्ताक्षर किए थे। 1936 - हेनरिक हिमलर को जर्मन पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया। 1938 – जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: आरएमएस लंकास्ट्रिया पर फ्रांस के सेंट-नज़ीर के पास लूफ़्टवाफ ने हमला किया और डूब गया। ब्रिटेन की सबसे खराब समुद्री आपदा में कम से कम 3,000 मारे गए। 1944 – आइसलैंड को डेनमार्क से स्वतंत्रता मिली 1944 – जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में समर्पण किया। 1950 – मिस्त्र, लेबनान, सीरिया और सऊदी अरब ने सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए। 1963 – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बाइबिल के आवश्यक पठन पर पाबंदी लगाई। 1967 – चीन, हाइड्रोजन बम से संपन्न दुनिया का चौथा देश बना। 1970 – शिकागो में पहली बार किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ। 1970 - एडविन लैंड ने पोलरॉइड कैमरा का पेटेंट कराया (कन्फर्म नहीं)। 1974 – ब्रिटेन की संसद में एक बम धमाके में 11 लोग घायल हुए। 1981 – मिस्र के काहिरा में मुस्लिमों और इसाईयों के बीच संघर्ष में 14 लोग मारे गये। 1985 - जॉन हेन्ड्रिक्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका में डिस्कवरी चैनल शुरू किया। 1994 – शिकागो में फीफा विश्वकप फुटबाल की शुरुआत हुई। 1994 - उत्तरी कोरिया अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपने देश में बने रहने देने को सहमत। 1999 – विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच टाई रहा। ग्रुप चरण में रन रेट बेहतर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा। 1999 - लेकेव जुमा द. अफ़्रीका के उपराष्ट्रपति नियुक्त। 1999 - कारगिल में चल रहे युद्ध के मद्देनजर आई.एस.आई. द्वारा कारगिल जेहाद फ़ंड की स्थापना। 2001 - नेपाल शाही परिवार हत्या प्रकरण में डॉक्टर ने कहा कि दीपेन्द्र के ख़ून में शराब का अंश नहीं था। 2002 - कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पुन: खोला गया। 2003 - फ़्रांस में 165 ईरानी आतंकवादी गिरफ़्तार। 2004 - मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें। 2004 - बगदाद में सेना की भर्ती केन्द्र पर विस्फोट में 42 मरे तथा 127 घायल। 2008 - देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान 'तेज़स' का बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। 2008 - रूस ने 2012 तक अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया। 2008 - कनाडा सरकार ने तमिल वर्ल्ड मूवमेंट संगठन को आतंकवादी समूहों की सूची में डाला। 2012 - मिस्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव हुए। 2012 - चीन का “शनचो-9” अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किए जाने के बाद निश्चित कक्षा में पहुचने में सफल रहा। 2012- साइना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनीं। 2015 – अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के एक चर्च में बंदूकधारी ने नौ लोगों की हत्या की। 2017 – केंद्रीय पुर्तगाल के जंगल की आग की एक श्रृंखला में लगभग 64 लोगों की मौत व 204 घायल हुए। 2019 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहली बार भारतीय स्कूली छात्रों के लिए दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अपनी प्रयोगशालाएँ खोली । 2019 - डेनमार्क की इंगेर एंडरसन को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। 2020 - अमेरिका ने सीरिया पर अभी तक के सबसे बड़े प्रतिबंध लगाए। 2020 - भारत 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया। वोटिंग में महासभा के 193 देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें 184 देशों ने भारत का समर्थन किया। 2021 - नेपाल के प्रधानमंत्री ने देश की संसद को भंग करने के अपने फैसले का सुप्रीम कोर्ट में बचाव किया। 2021 - भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र के रेवदंडा बंदरगाह के पास डूबते जहाज एमवी मंगलम के सभी 16 दल को बचाया। 2022 - RBI ने ‘Payments Vision 2025’ दस्तावेज़ जारी किया। 2022 - सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई भारतीय प्रेस परिषद की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। 2022 - प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। 2023 - राजस्थान के माउंट आबू में रिकॉर्ड 8.4 इंच बारिश हुई। 2023 - तेलंगाना के सिकंदराबाद, बिहार के पटना और जम्मू-कश्मीर में सेना के अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग परेड हुई। 2023 - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। 2023 - भारतीय जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक हैदाराबाद में संपन्न हुई। 2024 - फिलीपींस ने विवादित स्प्रैटली द्वीप समूह में टकराव के बाद चीनी तटरक्षक पर “आक्रामकता का एक निर्लज्ज कृत्य” करने का आरोप लगाया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ा। 2024 - न्यू जलपाईगुड़ी के पास मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी , मरने वालों की संख्या 15 हुई व 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। *17 जून को जन्मे व्यक्ति👉* 1887 - कैलाश नाथ काटजू - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री। 1903 - ज्योति प्रसाद अग्रवाल - असम के प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा फ़िल्म निर्माता। 1942 - भगत सिंह कोश्यारी - भारतीय राजनीतिज्ञ व वे उत्तराखण्ड राज्य के द्वितीय सफल मुख्यमन्त्री रहे। 1945 - पी. डी. थनकप्पन आचार्य भारत के भूतपूर्व लोक सभा महासचिव रहे। 1957 - फ़िलिप चेवरोन - संगीतज्ञ , आयरिश गायक - गीतकार , गिटारवादक और रिकॉर्ड निर्माता थे। 1970 - निशिकांत कामत एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे (17 जुलाई 1970 का भी वर्णन)। 1973 - लिएंडर पेस - भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी। 1980 – सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स । 1981 - अमृता राव - हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री। *17 जून को हुए निधन👉* 1631 - मुमताज़ महल - आसफ़ ख़ाँ की पुत्री, जिसका निकाह मुग़ल सम्राट 'ख़ुर्रम' (शाहजहाँ) से हुआ। 1674 - जीजाबाई - शाहजी भोंसले की पत्नी तथा छत्रपति शिवाजी की माता। 1862 - लॉर्ड कैनिंग - भारत के पहले वाइसराय और कुशल राजनीतिज्ञ। 1895 - गोपाल गणेश आगरकर - प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता। 1928 – तत्कालीन उड़ीसा (अब ओडिशा) के रत्न कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक चिंतक और कवि पंडित गोपा बंधु दास का निधन। 2015 - एम एम पुंछी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे। 2019 - मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी सुनवाई के दौरान अदालत में गिर पड़े और उनका निधन हो गया। 2020 - पाकिस्तान के पहले पुरुष टीवी एंकर तारिक अजीज का निधन हुआ। 2021 - जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। 2021 - चीन के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और हार्बिन इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष झांग झिजियान की रहस्यमय हालात में एक इमारत से गिरने से मौत हुई। 2022 - अमेरिकी फ़ुटबॉल खिलाड़ी ह्यूग मैकलहेनी (93) का निधन हुआ। *17 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉* 🔅 श्री वासुपूज्य जी गर्भ कल्याणक (जैन , आषाढ़ कृष्ण षष्ठी)। 🔅 चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज 153वां जन्म दिवस (आषाढ़ कृष्ण षष्ठी)। 🔅 राजमाता जिजाऊसाहेब भोसले पुण्यतिथि (तारखेप्रमाणे)। 🔅 मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग। 🔅 श्री गोपाल गणेश अगरकर पुण्य तिथि। 🔅 श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस। 🔅 श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस। 🔅 डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती। 🔅 स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड)। 🔅 विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस। 🔅 विश्व मगरमच्छ दिवस। 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *आज का राशिफल* *17 जून 2025 , मंगलवार* मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको कोई गलतफहमी हो सकती है वह दूर भी हो जाएगी। छुपी हुई कुछ बातें आपके सामने आ सकती हैं। आपको थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। घर पर समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। दिन की अपेक्षा शाम का समय आपके लिये बेहतर रहेगा। आप किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। वहां अच्छे लोगों से आपकी जान-पहचान होगी। कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) आज आपको शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है। किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित हो सकते हैं। माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की उम्मीद है। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। छात्रों का ध्यान पढ़ाई में लगेगा। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को नए ड्रेस आदि खरीदवा सकते हैं। अगर आप संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते नजर आ सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आप अपनी कोई बात दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। आपको आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी मित्र की मदद से आपके काम बनेंगे। अपने कॉन्फिडेंस के दम पर आप लगभग हर काम में सफल होंगे। कला या किसी रचनात्मक काम में आपका रूझान बढ़ेगा। आप अपनी सभी समस्याओं का हल आराम से ढूंढ निकालेंगे। साथ ही आपके कार्य जरूर सफल होंगे। आप कुछ समय मनोरंजन में भी बितायेंगे। आपका दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा। धैर्य पूर्वक की गई बातचीत आपके पक्ष में होगी। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप सेहतमंद भी रहेंगे। आप जीवनसाथी के सहयोग से किसी नये काम की शुरुआत के बारे में सोच सकते हैं। आपके सोचे हुए सारे काम जल्द ही पूरे होंगे। लव पार्टनर आपका सम्मान करेंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता का रस घुलेगा। आपके मन में सकारात्मकता रहेगी। इससे आपको फायदा होगा। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपके लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा । ऑफिस में अपने काम की प्रशंसा के लिये आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापारी वर्ग को धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ध्यान रखना होगा। आपका कोई काम कुछ समय के लिए अटक सकता है। जिम्मेदारियों के बोझ से आपका मूड खराब न होने दें। आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पारिवारिक काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। दोस्तों का किसी जरूरी काम में सपोर्ट मिल सकता है। आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन खास रहने वाला है। कुछ लोग आपके लिए खास साबित हो सकते हैं। आपकी सभी समस्याएं दूर होगी। कार्यों में परिवार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। किसी जरूरी काम में परिवार का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह ले सकते हैं, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी। बिजनेसमैन को भी काम में बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी। आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे। किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है। नए विचार आपके मन में आयेंगे। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कामकाज निपटाने के लिए आपको कुछ नए तरीके मिल सकते हैं। दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार आ सकता है। आपका भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ रूझान बढ़ सकता है। आपके मन में कोई बात दबी हुई हो सकती है। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। भविष्य को लेकर आपको कोई आशंका हो सकती है। आप किसी तरह की राजनीति में घर या कार्यालय पर उलझने से बचें। ऑफिस में काम की अधिकता से थकान हो सकती है। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आप परिवार के साथ किसी काम में व्यस्त रह सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए। कोई बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है। किसी कामकाज में आपको ज्यादा टाइम लग सकता है। आपको अपनी मन की बात कहने में सावधानी रखने की जरूरत है। साथ ही कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी जरूरी कामकाज को निपटाने में सफल हो सकते हैं। दिन किसी खास कामों के लिए बेहतर है। आप अपने आसपास के लोगों के साथ उदार रह सकते हैं। केमिस्ट्री स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा। मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आपका दिन शानदार रहेगा। आपकी कला के क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। पैसे मिलने की संभावना बढ़ेगी। किसी जरूरी काम में थोड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिल जायेगी। लवमेट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। रिश्तों में नयापन आएगा। वेब डिजाईनर्स के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। बच्चे पढ़ाई के मामले में अपने दोस्तों से कोई अच्छी प्रेरणा लेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। 🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *मंगलवार - 17- जून - 2025* 👇🏻 *===============================* *1* पहलगाम हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं-FATF, कहा- ऐसे हमले सिर्फ बंदूक-बारूद से नहीं होते, इनके पीछे फाइनेंशियल नेटवर्क *2* भारत को अंडमान में 2 लाख करोड़-लीटर का तेल-भंडार मिला, पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- इससे भारत की GDP बढ़कर 20 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है *3* भारत के पास हथियारों का जखीरा, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश; काफी पीछे रह गया चीन *4* अहमदाबाद विमान हादसा, अमेरिकी कंपनी भी जांच में जुटी, घटनास्थल का दौरा किया; अबतक 125 शवों के DNA मैच हुए, 83 शव परिजनों को सौंपे गए *5* चुनाव आयोग सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराएगा, अभी तक 50% सेंटर्स पर ही होती थी; बिहार चुनाव से नया नियम लागू होगा *6* केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों हालिया प्रदर्शनों को आलोचना की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किराये का टट्टू बताया और कहा उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। *7* गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किए तीन टेक प्लेटफॉर्म, बढ़ेगी आपदा प्रबंधन एजेंसियों की काम करने की रफ्तार *8* विमान हादसा: 'घटना को ताकत में बदलकर बनानी होगी अधिक सुरक्षित एयरलाइन', कर्मियों से बोले एअर इंडिया के चेयरमैन *9* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व में शांति कायम करने पर दिया जोर, कहा- यह प्रगति के लिए जरूरी *10* एयर इंडिया के कर्मचारियों से बोले टाटा संस के चेयरमैन-मैंने कई हादसे देखे पर अहमदाबाद विमान हादसा, मेरे करियर का सबसे दुखद अनुभव *11* फिर बढ़ीं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, ED ने संजय भंडारी से जुड़े PMLA केस में किया तलब, आज होगी पूछताछ *12* विजय रूपाणी का राजकोट में अंतिम संस्कार हुआ, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, शाह समेत कई नेता मौजूद रहे; अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाई थी *13* महाराष्ट्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी पिता को अपनी मृत बेटी को थैली में डालकर बस से 90 किमी दूर अपने घर ले जाना पड़ा। घटना नासिक जिले की है। कटकरी आदिवासी समुदाय के 28 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर सखाराम का कहना है कि मैंने स्वास्थ्य प्रणाली की लापरवाही और उपेक्षा के कारण पहले अपनी नवजात बच्ची को खो दिया, *14* मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, कई ट्रेनें प्रभावित, मेन लाइन डिस्टर्ब *15* पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम 260 के पार, रिकॉर्डतोड़ महंगाई से परेशान हुए लोग *16* इजराइल ने ईरान पर फिर एयरस्ट्राइक की, तेहरान में न्यूज चैनल की बिल्डिंग पर बम गिराए, लाइव शो कर रही एंकर बाल-बाल बची *17* ट्रम्प की तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी, नेतन्याहू बोले- खामेनेई की हत्या से जंग खत्म होगी; ईरान की इजराइली शहरों में रातभर बमबारी *18* MP पहुंचा मानसून, 17 राज्यों में आज भारी बारिश, कच्छ-सौराष्ट्र में रेड अलर्ट; केरल के घरों में घुसा बाढ़ का पानी; कर्नाटक में लैंडस्लाइड NH-169 बंद https://youtu.be/uGD1DureVuk सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡सैफई: सपा प्रमुख अखिलेश यादव सैफई में केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह बना हुआ है। ➡बागपत: दाहा कस्बे (दोघट थाना क्षेत्र) में लापता महिला का शव पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में जहरीले जीव के काटने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ➡मथुरा: एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। 10 इंस्पेक्टर और 19 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए। मुनेंद्र पाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया। रंजना सचान बलदेव, आनंद शाही सदर, शैलेंद्र सिंह हाईवे, विनोद बाबू मिश्र बरसाना, कमलेश सिंह छाता, राजकमल सिंह गोविंद नगर, संजय पांडे पर्यटन, त्रिलोकी सिंह फरह, सुधीर सिंह महावन थाना प्रभारी बने। डेजी पवार को महिला थाने की जिम्मेदारी मिली। ➡कनाडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-7 समिट में हिस्सा लेंगे। 10 साल बाद पीएम मोदी कनाडा पहुंचे हैं। समिट के दौरान वे कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं भी होंगी। यह दौरा अंतरराष्ट्रीय सहयोग और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। ➡नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 2027 की 16वीं जनगणना की अधिसूचना जारी की। यह जनगणना पहली बार जाति-आधारित होगी। कुल 13 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनगणना दो चरणों में होगी—पहाड़ी राज्यों में अक्टूबर 2026 से और बाकी देश में 1 मार्च 2027 से। इसमें 34 लाख गणनाकर्ता और 1.3 लाख जनगणना कर्मी शामिल होंगे। ➡मेरठ के लिसाड़ीगेट स्थित हापुड़ अड्डे के पास मेले से लौट रहे बुनकर जुनैद की बाइकर्स गैंग से कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात आधी रात को हुई। मृतक के साथी सलीम से पूछताछ जारी है, जबकि आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ➡बलिया के फेफना नरही क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए। SP ओमवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पब्लिक ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़ लिया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर प्रशासन सतर्क है और जांच जारी है। ➡लखनऊ: जीएसटी चोरी करने वाली फर्जी फर्मों पर अब पुलिस सख्ती से निपटेगी। सात फर्जी फर्मों की सूचना शासन को भेजी गई है। साथ ही कम राजस्व वसूली वाले जोनों की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने टैक्स चोरी रोकने के लिए निगरानी और कार्रवाई तेज कर दी है। ➡रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के समोधा गांव में तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। 🌷आपका दिन मंगलमय हो 🙏धन्यवाद।🙏 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

❤️ 1
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/15/2025, 3:00:19 AM

*केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश होने से पांच की मौत* _उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड के पास केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे जिनमें से पांच की मृत्यु हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।_

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
6/14/2025, 11:10:12 AM

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ-बब्बू बिल्डर, मोहम्मद अकील को LDA का संरक्षण, बब्बू बिल्डर, मोहम्मद अकील पर अबतक FIR नहीं, सील बिल्डिंग बनकर तैयार, LDA देता रहा संरक्षण, सीलिंग के बाद कॉमर्शियल बिल्डिंग बनकर तैयार, 28 नम्बर 2024 को LDA ने बिल्डिंग सील की थी, जोनल अफसर रवि नंदन का बिल्डर को संरक्षण है, AE संजय शुक्ला की देखरेख में अवैध बिल्डिंग बनी, बब्बू, अकील ने सील बिल्डिंग में अवैध निर्माण कराया, 7 हजार स्क्वायर फीट में अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, चौक के पुरानी सब्जी मंडी में अवैध निर्माण कराया, जगत नारायण ज्वेलर्स के सामने अवैध बिल्डिंग बनी ➡अलीगढ़-दुकानदार को उधारी के पैसे मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने युवक पर किया हमला, पीड़ित की मां पर भी किया हमला लूटे झुमके, स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर फरार, पुलिस ने घायल को सीएचसी खैर पहुंचाया, पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी, खैर थाना क्षेत्र के गौमत चौराहे की घटना ➡जालौन-छोटे भाई की मौत के सदमे में बड़े भाई की मौत, एक साथ 2 भाइयों की मौत, गांव में मातम, छोटे भाई की वाहन की टक्कर से हुई थी मौत, सूचना मिलते ही बड़े भाई को आया हार्ट अटैक, कोंच कोतवाली के ब्योना रियासत का मामला ➡बुलंदशहर-पुरानी रंजिश में मां और बेटे को बेरहमी से पीटा. एक दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर पीटा, दोनों की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, 5 नामजद, आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज, खानपुर क्षेत्र के मनिया टिकरी गांव का मामला ➡बलिया-सीएम योगी कल करेंगे नियुक्ति पत्र वितरित..." , आरक्षियों की भर्ती का नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित, इस बार महिला अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रही -SP ➡फर्रुखाबाद -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का फर्रुखाबाद दौरा...". अहमदाबाद हादसा अत्यंत दुखद- अखिलेश यादव, ‘हादसे में यात्री, पायलट समेत बड़े डॉक्टर को खोया’, लोग हवाई यात्रा से डर रहे है, किसानों की परेशानी बिजली का न आना, ‘नौकरी समेत रोजगार न मिलना बड़े सवाल खड़े है’, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि , बीमारी के बाद लखनऊ हॉस्पिटल में हुआ था निधन, अखिलेश यादव ने घर पहुंच परिजनों को दी सांत्वना ➡आजमगढ़ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, सिंचाई विभाग के एक्सईएन को डीएम ने पीट दिया, DM रविंद्र कुमार ने घर बुलाकर डंडे से पिटाई कर दी, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरुण सचदेव की पिटाई, घर बुलाया, मोबाइल जमा कराया, फिर डंडे से पीटा, DM रविंद्र पर मां-बहन की गालियां देने का भी आरोप, DM ने बाढ़ को लेकर मीटिंग की, बाद में घर बुलाया ➡प्रतापगढ़-तेरहवीं कार्यक्रम में भाजपा के 2 नेता आपस में भिड़े, BJP के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र, रमाशंकर सिंह में मारपीट, कार्यक्रम में मुलाकात के दौरान किसी बात पर हुआ विवाद, रमाशंकर ने चाकू से हमला करने का लगाया आरोप, मीडिया प्रभारी जान से मारने की धमकी देते हुए भागे, भाजपा नेता ने एसपी से की मामले की शिकायत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोहडौर थाना के मकूनपुर इलाके का मामला ➡प्रयागराज-सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बालू से भरा डंपर ऑटो पर पलटा, ऑटो सवार 3 की मौके पर मौत, 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, डंपर चालक मौके से हुआ फरार, हंडिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा ➡गोंडा -बैंक कर्मी का कर्ज वसूलने का वीडियो वायरल, वसूली के लिए कर्जदार की कर रहा बेइज्जती, वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो में बैंक कर्मी मांग रहा पैसा, गला फाड़ कर कर्जदार पर झाड़ रहा रौब, चारपाई पर बैठकर बोल रहा बैंककर्मी , बार बार बदतमीजी से करूंगा बात, दरवाजे पर बैठा हूं पैसा वसूलने आया हूं, कर्नलगंज पुलिस कर रही वीडियो की जांच, कर्नलगंज के किसी एक गांव का है मामला ➡सोनभद्र-पुलिस ने गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, गौ तस्कर लेकर जा रहे 34 प्रतिबंधित मवेशी, मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद, 9 तस्करों में से 3 तस्कर मौके से गिरफ्तार , बाकी 6 तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, गोकशी के लिए झारखंड, बिहार ले जाए जा रहे थे, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव का मामला ➡️ *विमान दुर्घटना का मामला।नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस* विमान ने दोपहर 1:39 बजे टेक ऑफ किया था। लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह ऊंचाई खोने लगा। पायलट ने ATC को 1:39 बजे पूर्ण इमरजेंसी की सूचना दी थी। ATC के अनुसार जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की उसका कोई जवाब नहीं मिला। 1 मिनट के बाद विमान एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर दुर्घटनाग्रस्त हो गया,विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ाई बिना किसी घटना के पूरी की थी। दुर्घटना के कारण 2.30 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। जिसे सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद 5 बजे खोला गया, AAIB के माध्यम से हो रही तकनीकी जांच से एक महत्वपूर्ण अपडेट कल शाम 5 बजे के आसपास घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स की बरामदगी है। AAIB टीम का मानना ​​है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग गहराई से जानकारी देने वाली है कि दुर्घटना की प्रक्रिया के दौरान या दुर्घटना से पहले के क्षणों में वास्तव में क्या हुआ होगा, इसकी जानकारी। हम इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी- मंत्री हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। आज हमारे भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान हैं। मेरा मानना ​​है कि 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी -मंत्री !!

Link copied to clipboard!