Rinkutai
February 15, 2025 at 10:30 AM
रिपोस्ट अलर्ट 🚨🚨🚨
जब तक इंस्टाग्राम प्रोफाइल, इंस्टाग्राम चैनल, फेसबुक पेज/प्रोफाइल बैन नहीं होते तब तक रिपोस्ट कर @MIB_India को टैग करते रहिए।
महोदय
@Meta @facebook @InstagramComms
आपके प्लेटफार्म भोजपुरी सॉन्ग्स नामक एक प्रोफाइल है जिसका कंटेंट निम्न लिखित धाराओं के तहत आपराधिक श्रेणी में आता है।
इंस्टाग्राम लिंक:
https://www.instagram.com/bhojpuri_songs1?igsh=MWQ3bDF3bDJ3eGRqbw==
फेसबुक पेज/प्रोफाइल लिंक:
https://www.facebook.com/share/15rTtAMm9K/
इंस्टाग्राम चैनल लिंक्स
१) https://www.instagram.com/channel/AbbQhp51fd7J2yUv/
२) https://www.instagram.com/channel/AbZvjuZ-GcB8fy7q/
धाराएं - 79/95/294/296 of BNS 2023 read witb Sec 67 of IT Act, 2000, read with Section 4/7 of Cinematograph Act 1952 read with Section 4/6 of Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 .
भोजपुरी सॉन्ग्स नामक यूजर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जो कॉन्टेंट पोस्ट किए है उन सभी वीडियो में अश्लील हावभाव वाले तथा अश्लील मुद्राओं वाले नृत्य को किया गया है। पूरा कंटेंट नृत्य के नाम पर महिलाओं और शारीरिक संबंध के विषय में अश्लीलता से भरा हुआ है। ऐसे शब्द, हावभाव ऊपर दी गई कानूनी धाराओं के अनुसार सामाजिक नैतिकता का उल्लंघन के कारण है। और यह अपराध की श्रेणी में आते है। तथा इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए उक्त कॉन्टेंट क्रिएटर पर उचित कार्यवाही करें एवं इन हैंडल्स को भारत में प्रसारित होने से बैन करे।
कृपया उचित कार्यवाही करें।
धन्यवाद
एक सामान्य भारतीय महिला।
Cc: @MIB_India
@MIB_Hindi
मामले का संज्ञान लेकर उचित कारवाई के निर्देश दीजिए।
नोट: अलग अलग महिलाओं द्वारा अंग विशेष पर फोकस करते हुए नृत्य के रील इन हैंडल्स पर पोस्ट की जा रही है। गीतों का चयन भोजपुरी भाषा का है, और उसमें भी अश्लील गीत चुने गए है। ऐसे गीतों के कारण भोजपुरी भाषिकों की छवि धूमिल हो रही है तथा सामाजिक नैतिकता का भी उल्लंघन हो रहा है।