Rinkutai
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 18, 2025 at 12:27 PM
                               
                            
                        
                            धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाला कंटेंट नहीं चलेगा।
रिपोस्ट अलर्ट 🚨🚨🚨 
जबतक निम्नलिखित चैनल को बैन नहीं किया जाता तबतक रिपोस्ट कर @MIB_India को टैग कर करते रहिए।
चैनल लिंक - https://youtube.com/@jagopanch?si=4vUc1XWduZ9sAHcS
फ्लैटफॉर्म: @YouTubeIndia @TeamYouTube @YouTube
महोदय
ऊपर उल्लेखित यूट्यूब चैनल द्वारा हिंदू धार्मिक इतिहास के बारे में झूठी बाते बिना किसी ऐतिहासिक तथ्यों के फैलाई जा रही है। इस चैनल पर जो भी वक्तव्य दिए जा रहे है उनके कारण हिंदू समाज के प्रति सामाजिक विद्वेष फैल रहा है जिसके कारण सामाजिक शांति का उल्लंघन हो रहा है। 
किसी भी समुदाय विशेष के विरुद्ध सामाजिक विद्वेष फैलाना ये भारतीय न्याय संहिता की धारा १९६, १९७ के अनुसार अपराध है।
इस चैनल के माध्यम से हिंदू आस्थाओं पर भी गलत टिप्पणियां की जा रही है जो भारतीय न्याय संहिता की धारा २९८, २९९, ३००, ३०१ एवं ३०२ के अनुसार अपराध है। 
उक्त यूजर जागो पंच नामक चैनल के माध्यम से ये अपराध आपके प्लेटफार्म के द्वारा कर रहा है। एक प्लेटफार्म के नाते आप भी इस अपराध में सहभागी है। इसीलिए आपके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल प्रभाव से इस चैनल को डिलीट करिए। और ऐसे कंटेंट आपके प्लेटफार्म पर न प्रकाशित हो उस हिसाब से आपके एल्गोरिथम में बदलाव लाए। 
धन्यवाद।
Cc: @MIB_India 
मामले में उचित कार्यवाही कर उक्त यूजर एवं उक्त प्लेटफार्म से भारी जुर्माना वसूला जाए। तथा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ऐसे कंटेंट को डिलीट करने का आदेश दिया जाए।
धन्यवाद 
एक जागरूक भारतीय