कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
February 11, 2025 at 05:23 AM
*नया राशन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज*
1. महिला मुखिया का एक फोटो
2. पति-पत्नी का आधार कार्ड
3. बच्चों का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
4. 4.राशन कार्ड की NOC
5. पति-पत्नी का पहचान पत्र
6. महिला मुखिया की बैंक की पासबुक
7. कंप्लीट भरा हुआ आवेदन पत्र जिसमें ग्राम सेवक के सील सिग्नेचर उपलब्ध हो
*राशन कार्ड में नाम हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज*
1. मुख्य राशन कार्ड धारक का एक फोटो
2. राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड
3. नाम हटाने वाले का विवाह प्रमाण पत्र या आधार कार्ड
4. पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र जिस पर ग्राम सेवक के सील सिग्नेचर अनिवार्य है
*राशन कार्ड में नाम जोड़ने के आवश्यक दस्तावेज*
1. राशन कार्ड धारक का फोटो
2. विवाहित महिला का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट
3. बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र
4. राशन कार्ड की कॉपी
5.
*💁प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट सबसे पहले Join whatsapp our channel 👇👇👇*
https://whatsapp.com/channel/0029VaqRBLwDuMRem0x9ua2s
*परिवार, समाज की कदर करिए क्यों कि दुःख में सिर्फ यही आप के साथ खड़े रहते है....*
*एक जुट रहकर "अपनों का "अपना" बनकर "सहयोग" करिए.. "*
*✍️राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत (राजस्थान)*
_______________________
*🌷 अपील कर्ता🌷*
*राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*🌸दया धर्म का मूल हैं 🌸*
_________________________
******************************
🌺दया धर्म का मुल हैं, पाप रुप अभिमान 🌺
*******************************
*राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत*
"समाज के गौरव और सम्मान का सिपाही"
*दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत*
"सर्वोच्च्य त्याग"
———-🙏🌼🌸🌸🌸🌼🙏——
*"संस्थान" कि ओर से आप सभी को समाज के बेहतर भविष्य के लिए इस बदलाव की बहार में सहभागी बनने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं🙏*
🌺🌺🙏🌺🌺
❀꧁ω❍ω꧂❀꧂.....
🙏
1