कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
February 11, 2025 at 10:35 AM
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄🦄
🟠🟠🟠श्री गणेशाय नम:🟠🟠🟠
__________________________________
✍️ महेंद्र सिंह राठौड़ मधु जाखली हाल जयपुर🙏
व्हाट्सएप एवं मोबाईल नंबर 9928007861
__________________________________
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत
_________________________________
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ, नशा विरोधी क्षत्रिय संघ, मृत्यु भोज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से कुरूतियों, कुरिवाजो, कुप्रथाओं पर नियंत्रण, रोकथाम, कमी करने से समाज को कितने लाभ होगें राजपूत समाज कृपया थोड़ा सा विचार करे हुकुम!
_________________________________
(1)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से राजपूत समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो जायेगा तो हमारे सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में बढोत्तरी होगी, व्यापार बढेगा,राजपूत राजपूत को नौकरी देगा, राजपूत समाज के राजपूत हॉस्टल , बारात भवन, धार्मिक स्थलों व दर्शनीय स्थलों में हम दान कर सकेगें!
गाँव गाँव में जीम, खेल के मैदान, दौड़ के लिए ट्रेक आदि तैयार कर समाज के बच्चों को भी दे सकते हैं हुकुम!
(2)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से दहेज मुक्त समाज होगा जिससे बच्चों की शादी की चिंता नहीं रहेगी आपका ध्यान केवल बच्चे के भविष्य पर रहेगा मात्र समकक्ष वर वधू देखकर रिश्ता करना होगा रिश्तों में अति प्रेम एवं स्नेह रहेगा जिससे कुंठा युक्त जीवन से छुटकारा मिल जायेगा!
(3)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से राजपूत समाज का ध्यान केवल शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, इतिहास, परम्परा, महा पुरूषों की जयन्तियां मनाने एवं सामाजिक मधुर रिश्तों पर रहेगा!
अन्तर्राजातिये विवाहों पर रोक लगने लगेगी जब जाति वाले उल्टी पुल्टी डिमांड नहीं करेंगे तो बहुत सारी ऐसी लड़कियां जो यह सोचती है कि हमें हमारी जाति में हमारे माता पिता शादी नहीं करा पायेंगे क्यों कि माता पिता के पास दहेज देने के लिए पैसे नहीं है या योग्य वर वाले लालची लोग है जिससे शादी नहीं हो पायेगी तो ऐसी बच्चियाँ हमारे समाज से दुसरे समाज में चली जायेगी जिससे समाज का मूल्यवान डीएनए दुसरे समाज में जायेगा ही, साथ ही साथ एक लड़का राजपूत समाज का कुंवारा भी रह जायेगा!
(4)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा के कारण दो या तीन बेटियाँ ज्यादा पैदा कर लेगें जिससे हमारे लड़के कुंवरे नहीं रहेगें जिससे हमारी जनसंख्या बढ़ेगी, हमारे वोटर बढेगें जिससे हमारे राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों को भारी लाभ होगा वो जीत कर आयेगें तो समाज के कार्य काज प्रशासनिक स्तर पर नहीं रूकेगे, प्रशासन में आपकी पकड़ होगी, प्रशासन में हमारे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मनचाही जगह मिलेगी जिससे समाज के कार्य कुछ सहज हो जायेगें!
(5)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से रिश्तेदारी करते वक्त सौदे बाजी नहीं होने के कारण रिस्तेदारों में मधुरता आने लगेगी जिससे समधी लोग आपस में सामाजिक उत्थान की बातों को प्रबल रूप दे सकेगें!
(6)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा के कारण राजपूत समाज मजबूत, ताकतवर, शक्तिशाली, वैभवशाली, कीर्तिशाली एवं समृद्धिशाली बनना प्रारंभ हो जायेगा जिससे राजपूत समाज की उन्नति एवं उत्थान में इजाफा होना निश्चित है!
(7)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से तनाव मुक्त जीवन होने के कारण हमारे शरीर में बिमारियाँ नहीं आयेगी, उम्र ज्यादा होगी, भ्रष्टाचार एवं बेईमानी करने की जरूरत नहीं पडे़गी बहुत अच्छा खाना भी खाने लगेगें! जिसमें फल, पोष्टिक आहार, भरपूर दूध, दही, घी आदि!
(8)
कुरूतियों, कुरिवाजो एवं कुप्रथाओं से समाज लाईलाज बिमारियों से ग्रसित हो गया है अपने से शुरूआत करो निंदको की बात मत मानों एक दिन निंदक भी पीछे पीछे आ जायेगें जिससे समाज सुखी हो जायेगा!
(9)
श्री दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से आपको ऐसे कभी काम नहीं करने पडे़गे जिससे जीवन खतरे में पड़ जाये!
जो रिश्क लेकर पैसा कमाकर शादियों में बेशुमार खर्चा करने की प्रवृत्ति में पड़ गयें है वो एक ही पीढ़ी में अपने परिवार को सदा सदा के लिए बर्बाद कर देते हैं उन लोगों को बचाने का काम दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ कर रहा है हुकुम!
(10)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से दहेज ओर तलाक के केस लगभग खत्म हो जायेगें!
जैसे पुराने जमाने में रिश्ते निभते थे वैसे हो जायेंगे! स्नेह पनपने लगेगा, प्रेम की शाखाएँ बढ़ने लगेगी, नफरतों के बादल छंटने लगेगें! आनंद की अनुभूति से बोझ रहित जिंदगी जीने का लाभ मिलने लगेगा!
(11)
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की विचारधारा से पैसे कमाने की खतरनाक लालसा पर लगाम लगेगी क्यों कि आपको दहेज मुक्त समाज मिलेगा तो केवल आप जरूरत के मुताबिक कार्य करेगें वरना घोड़े के जैसे पैसे के पीछे आपको भागना पडे़गा जिससे कहीं न कहीं पैसे कमाने के चक्कर में धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, वैचारिक अन्य कई क्षेत्रों से अपने आप को आप दूर कर लेगें जिससे जीवन कुएँ के मेढ़क के समान बन जायेगा!
(12)
नशा विरोधी विचार धारा से समाज नशा मुक्त हो जायेगा जिससे हमारे समाज को अप्रत्याशित लाभ तो होगा ही, साथ ही साथ शराब के कारण हो रही जवान मौतों पर रोक लग जायेगी!
कितने दिनों तक पीते रहोगे आदरणीय समाज, कुछ तो सोचो, जमीन बिक, आर्थिक स्थिति से समाज झुज रहा है, शिक्षा व्यापार में जाने वाला पैसा नशे में जा रहा है महाराणा प्रताप की बातें करने वाला समाज नशा खोर बन गया है क्या इसलिए महापुरुषों ने आप के लिए युद्धों में गर्दनें कटवाई थी ?
(13)
मृत्यु भोज से भी आज तक आप मुक्त नहीं हो पाये यह कौम का दुर्भाग्य नहीं है तो क्या है! कुछ गाँव के निंदक लोगों के चक्कर में आप कुप्रथाओं से आजाद नहीं हो पा रहे हो!
(14)
गाँव गाँव में मीटिंग्स करके बंद कर डालों उन कुप्रथाओं को जो समाज को पीछे ले जा रहीं हैं हुकुम!
जो समाज अपनी जड़ों में जहर डालता है वो कभी फलीभूत नहीं हो सकता है हुकुम!
(15)
सारी गलतियों से सबक लेकर एक साथ माफी मांग कर आगे बढ़ कर देखो तो सही परिवर्तन ही जीवन का सार है!
(16)
राजपूतों को पीछे धकेलने में सर्व समाज का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है शराब में हम डूबे तब जमीन बिकी, समधी से हमनें दहेज टिका गाड़ी मांगे तब हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर हुईं, हमनें 1980 तक मृत्यु भोज में पांच से दस गाँव को जीमण जिमाया तब हमारी 80 प्रतिशत जमीन ठिकाने लगी ओर घरों तक दरिद्रता ने दस्तक दी कृपया बेहतरीन समाज का गठन करें अभी भी समय है!
पोस्ट लंबी हो रही है इसलिए विराम दे रहा हूँ मेरी बातों में किंचित मात्र भी दम हो तो दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ से जुड़ कर समाज का नव निर्माण करो!
मेरी दिन में ड्यूटी रहती है इसलिए रात को जगकर संगठन को बढ़ा रहे हैं, मैं रात्रि एक या दो बजे तक जगता हूँ , रात को सात बजे से एक बजे तक कभी भी बात कर सकते हो!
माना हम सब इन कुरूतियों में लिप्त थे मगर माफी मांग कर छोड़ के आगे बढ़ो!
गलतियों को लेकर बैठना नहीं है इनसे सबक लो ओर आगे बढ़ो!
निंदको को रोने दो उनकी परवाह नहीं करना है ये निंदक तो हल्दी घाटी युद्ध के समय भी मैदान से दूर खड़े खड़े देख रहे थे!
यदि श्री महाराणा प्रताप, वीर शिरोमणि जयमल जी राठौड़, दुर्गादास जी राठौड़ आदि आदि लाखों करोड़ों राजपूत महापुरुष युद्ध नहीं लड़ते तो आप का नाम, आपका धर्म आज सब कुछ बदल गया होता इसलिए कौम को बचाने के लिए आगे आवो, क्या अब भी बातें ही करते रहोगे!
अब दुसरो से लड़ने का समय नहीं है अब स्वयं को बदलने का समय है जागो राजपूतों जागो!
__________________________________
जय क्षात्र धर्म जय राजपुताना!!
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
दिल को केशरिया रंग से रंग लो ताकि कौम जल्दी खडी़ हो जाये!
जब केशरिया रंग की आग आपके दिल में रहेगी तभी समाज खड़ा होगा!
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛
*परिवार, समाज की कदर करिए क्यों कि दुःख में सिर्फ यही आप के साथ खड़े रहते है....*
*एक जुट रहकर "अपनों का "अपना" बनकर "सहयोग" करिए.. "*
*✍️राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत (राजस्थान)*
_______________________
*🌷 अपील कर्ता🌷*
*राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*🌸दया धर्म का मूल हैं 🌸*
_________________________
******************************
🌺दया धर्म का मुल हैं, पाप रुप अभिमान 🌺
*******************************
*राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत*
"समाज के गौरव और सम्मान का सिपाही"
*दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत*
"सर्वोच्च्य त्याग"
———-🙏🌼🌸🌸🌸🌼🙏——
*"संस्थान" कि ओर से आप सभी को समाज के बेहतर भविष्य के लिए इस बदलाव की बहार में सहभागी बनने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं🙏*
🌺🌺🙏🌺🌺
❀꧁ω❍ω꧂❀꧂.....
🙏
1