
कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
February 13, 2025 at 02:27 AM
*श्री महावीर सिंह जी शेखावत मदनी (सीकर) राजस्थान पुलिस जिन्होंने समाज हित में तथा समाज में बढ़ती कुरीति मदिरापान को अपनी बहन की शादी में बहिष्कृत करते हुए निमंत्रण पत्र में साफ लिखवा दिया कि समाज हेतु मदिरा निषेध। जब यह हर घर से शराब का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार किया जाएगा तो वह दिन दूर नहीं जब समाज में बैठ के दारु पीने को अपना मान सम्मान बढ़ाने और शोभा बढ़ाने की बजाय इसे कुरीति के रूप में देखा जाएगा धन्यवाद महावीर सिंह जी के पिताजी रिछपाल सिंह जी पूर्व सैनिक है वह भी इस शराब रूपी राक्षस को खत्म करने के पक्षधर है यह छोटी-छोटी पहल समाज में परिवर्तन लेकर आएगी*
*परिवार, समाज की कदर करिए क्यों कि दुःख में सिर्फ यही आप के साथ खड़े रहते है....*
*एक जुट रहकर "अपनों का "अपना" बनकर "सहयोग" करिए.. "*
*✍️राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत (राजस्थान)*
_______________________
*🌷 अपील कर्ता🌷*
*राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*🌸दया धर्म का मूल हैं 🌸*
_________________________
******************************
🌺दया धर्म का मुल हैं, पाप रुप अभिमान 🌺
*******************************
🙏
1