
कुँ. लक्ष्मण सिंह सावली राजपुत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत
February 14, 2025 at 06:32 AM
टीम राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान नागौर व टीम दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ नागौर के जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह जी शेखावत कणवाई की सुपुत्री अंजु कंवर बाईसा की शादी का निमंत्रण प्राप्त हुआ है हुकुम।
शादी दहेज मुक्त व नशा मुक्त हो रही है हुकुम दोनों टीमों के लॉगो भी कार्ड पर शिवपाल सिंह जी ने छपवाये है हुकुम।
टीम के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शादी में डीडवाना पहुँच कर तोरणसियाला पर वर व वधू दोनों पक्षों को सम्मानित करेगें हुकुम।
अंजु कंवर बाईसा सरकारी सेवा में है और हमारी दोनों टीमों की मजबूत स्तंभ भी है हुकुम।
टीम राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान में अंजु कंवर बाईसा व इनके पिता श्री शिवपाल सिंह जी शेखावत साहब कणवाई हर सप्ताह सहयोग भी भेजते है हुकुम।
शिवपाल सिंह जी ने अपने बडे़ पुत्र जो एयरफोर्स में है उसकी भी दहेज मुक्त शादी की है हुकुम।
ऐसा परिवर्तनकारी एवं क्रांतिकारी तथा समाज सेवी परिवार लाखों में एक मिलता है हुकुम ।
आदरणीय शिवपाल सिंह जी व इनके परिवार को अंजु कंवर बाईसा की शादी की अग्रिम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हुकुम।
✍️ महेन्द्रसिंह जाखली
समाज का सिपाही
संस्थापक,
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत।
🙏
❤️
👍
6