Dainik Bhopal Mirror
Dainik Bhopal Mirror
February 28, 2025 at 09:48 AM
विज्ञान से विकास की ओर... आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर "Center of Excellence In STEM Education" का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने Rubik's Cubes से बनाया अद्भुत चित्र भेंट किया। बच्चों में कला और विज्ञान का यह सामंजस्य प्रशंसनीय है। नवाचार के साथ विज्ञान के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अपने कौशल से मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें; शुभकामनाएं।
👍 1

Comments