
Dainik Bhopal Mirror
March 1, 2025 at 01:41 AM
*दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुराना प्यार ऐसे बदला शादी में*
_प्यार किसी भी हद को पार कर सकता है, और ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चुरेली गांव में. जहां दिल्ली की रहने वाली रहीमा ने अपना धर्म और परिवार छोड़कर दीपक से शादी कर ली. प्यार की खातिर रहीमा ने अपना नाम बदलकर रिद्धि रख लिया और मंदिर में सात फेरे लिए. शादी के बाद रहीमा उर्फ रिद्धि ने अपने परिवार से जान का खतरा भी जताया है._
*यहां पढ़ें पूरी खबर* ➡️ https://dainikbhopalmirror.com
👍
1