BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
February 1, 2025 at 08:54 AM
◾️युवाओं के लिए 11 ऐलानः मेडिकल सीटें अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी ▪️ स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा। ▪️500 करोड़ रुपए से 3 Ai (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे। ▪️मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी। ▪️देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। ▪️ मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी। ▪️ पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी। ▪️ देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा, 1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश होगा। ▪️पटना IIT में होस्टल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। ▪️ मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देंगे। ▪️ स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाएंगे। ▪️ सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी।

Comments