BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
February 4, 2025 at 12:07 PM
📌BPSC TRE 3.0 अपडेट्स • 15 फरवरी से पहलेः अतिथि शिक्षकों का परिणाम.जारी किया जाएगा, साथ ही उन 6 विषयों और अन्य वर्गों के बचे हुए अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी पूरा कर दिया जाएगा। • ट्रेनिंग शेड्यूलः फरवरी में ट्रेनिंग संभव नहीं है। संभावना है कि ट्रेनिंग मार्च में आयोजित की जाएगी। यह भी हो सकता है कि पहले नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएं और उसके बाद ट्रेनिंग का शेड्यूल तय किया जाए। • फरवरी में फोकस: पूरा फरवरी महीना केवल काउंसलिंग और रिकाउंसलिंग की प्रक्रियाओं में व्यतीत होगा। • नवीनतम अपडेट के लिए जुड़े रहें!

Comments