रंगोली (Rangoli) 🌈
रंगोली (Rangoli) 🌈
May 14, 2025 at 08:07 PM
दिनांक १५ मई २०२५, गुरुवार से दिनांक ०२ जून २०२६, मंगलवार तक देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। दिनांक १४ मई २०२५ को बृहस्पति मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। दिनांक १८ अक्टूबर, २०२५ शनिवार से ०५ दिसंबर २०२५ शुक्रवार तक कर्क राशि में रहेंगे और पुनः मिथुन राशि में प्रवेश करके दिनांक ०२ जून २०२६ तक रहेंगे। विभिन्न राशियों के जातकों पर, दिनांक १४ मई २०२५ से दिनांक १८ अक्टूबर, २०२५ तक, बृहस्पति का प्रभाव इस प्रकार रहेगा। मेष राशि के जातकों को क्लेश कारक रहेंगे। वृषभ राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी। मिथुन राशि के जातकों को भयकारक होंगे किंतु आर्थिक प्रगति होगी। कर्क राशि के जातकों की पीड़ा में अभिवृद्धि होगी। सिंह राशि के जातकों को लाभ होगा। कन्या राशि के जातकों के धन का व्यय होगा परंतु शुभ फल दायक होंगे। तुला राशि के जातकों को सुख प्रदान करेंगे। वृश्चिक राशि के जातकों को धन लाभ होगा परंतु मानसिक चिंता रहेगी। धनु राशि के जातकों को यश और सम्मान प्राप्त होगा परंतु स्वास्थ की चिंता रहेगी। मकर राशि के जातकों के लिए रोग कारक रहेंगे। कुंभ राशि के जातकों के सुख में वृद्धि होगी। मीन राशि के जातकों को धन की हानि होगी। उपरोक्त कहा गया फल, किसी भी राशि में जन्मे जातक को उक्त अवधि में प्राप्त होने वाला सामान्य फल है। अलग अलग राशियों में जन्मे जातकों को उनकी लग्न कुंडली (जन्म पत्रिका) के अनुसार ग्रह गोचर का क्या विशेष फल मिलेगा? इसकी विस्तृत जानकारी इस चैनल पर आगे आने वाले पोस्ट्स में दी जाएगी। बृहस्पति द्वारा सूचित कष्ट और पीड़ा के निवारण के लिए साथ ही शुभ फल प्राप्त करने और शुभत्व की अभिवृद्धि के लिए उपायों की जानकारी भी आगामी पोस्ट्स में दी जाएगी। भविष्य में दी जाने वाली जानकारियों को पाने के लिए : https://youtube.com/@Rangoli-dg5xe 👆 इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और नोटिफिकेशन बेल 🔔 को भी अवश्य क्लिक कर लीजिए। साथ ही ... Follow the रंगोली (Rangoli) 🌈 channel on WhatsApp : https://whatsapp.com/channel/0029Va8fEmlATRSmgZlqcG3a इसी आग्रह के साथ सभी को सहृदय जय श्री कृष्ण Other links : Twitter : https://x.com/Rangoli360 Telegram : https://t.me/rangoli360 #astrology
🙏 1

Comments