⛳सनातन धर्मरक्षक समिति⛳
June 9, 2025 at 08:36 AM
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈* *लेख क्र.-सधस/२०८२/ज्येष्ठ/शु./१३-१८१६८* *┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈* 🚩⛳⛳ *हिंदू राष्ट्र*⛳ *आवश्यकता से अधिक धर्मनिरपेक्षता उर्फ चारा समझ कर खाने वाले भाई* यदि पहले किसी ने आततायी बनकर हमारे मंदिर तोड़े, धन लूटा, नृशंस हत्याएं की, प्रत्येक आयु की महिला के साथ राक्षसी, अमानवीय आचरण किया। तब हमें उनकी आज की पीढ़ी को अपना सगा भाई मानकर उनसे उनके पूर्वजों के कृत्यों का प्रतिकार नहीं लेना चाहिए।🙏 यह बातें एक अत्यधिक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति ने कही हैं। ऐसी बातें तब तर्कसंगत लग सकती थी। जब उनकी आज की पीढ़ी सामान्य मानव बन गई होती। लेकिन यदि आज भी वे लोग उतने ही हिंसक, बर्बर, बलात्कारी, धार्मिक उन्माद में पागल होकर, जबरन धर्मांतरण करवाने पर उतारू हों, क्याउस समय हम हिंदुओं को जोकि अमानवीय आचरण को झेलते झेलते, अपना सम्मान, देश प्रेम, मानव प्रेम अपनी संस्कृति को भी विस्मृत कर देना चाहिए और शीश झुका कर कसाई यों के सामने बर्बाद होने के लिए आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।🙏 क्या उस समय भी हम कायर, डरपोक, अत्यधिक स्वार्थी, भीषण तम आत्म केंद्रित हिंदुओं की आत्मा सनातन धर्म वालों को नहीं धिक्कारेगी? और जब हमारा भारत का भूगोल सिकुड़ते सिकुड़ते गायब हो जाएगा, और हमारे इतिहास पर कालिख पुत जाएगी।🙄 रिंकू शर्मा की, जय श्री राम, बोलने पर, अपने क्रूर तमसमूह के द्वारा हत्या करने वाला, जिसने हत्यारे की पत्नी को खून दान करके जान बचाई थी, वह उन धर्मनिरपेक्ष लोगों का भाई है।🕉️🌏 प्रतिदिन किसी न किसी हिंदू लड़की को झूठा हिंदू नाम रख कर फंसाने वाला, फिर धर्मांतरण के लिए बाध्य करने वाला, उस जेहादी का कहना न मानने पर, हिंदू कन्याओं की निर्मम हत्या करने वाला उन लोगों का भाई है।👬 जहां तक अपने धर्म ग्रंथों के गहन अध्ययन करने की बात है। ग्रंथों की वैज्ञानिकता, सर्वधर्म समभाव वाली मनोवृति, संपूर्ण विश्व को परिवार मानने वाली विचारधारा, सबके स्वास्थ्य, सब की खुशियों के लिए प्रार्थना करना ही हमारे धर्म का निचोड़ है जिसे विरोधी भी जानते हैं और मानते हैं।🛕🕉️ जिस संस्कृति में प्रत्येक अतिथि को देवतुल्य समझा जाता है। लेकिन यदि अतिथि चोर, लुटेरा ,डाकू, बलात्कारी होगा ,उसे हम देवतुल्य नहीं मानेंगे। इसे हमारा स्वाभिमान हमारा विवेक स्वीकार नहीं करेगा।👩‍🏫 हमारी संस्कृति में एक को छोड़कर सभी महिलाएं मां ,बहन ,बेटी ,चाची ,ताई और बुआ होती है। आंतरिक भ्रष्टाचार हमारे यहां नहीं होता। हम प्रकृति के कण-कण में ईश्वर को देखते हैं। हमारी संस्कृति में प्रत्येक फल, फूल ,पशु, पक्षी, पेड़, नदी, तालाब, झील, पर्वत किसी ना किसी देवता का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम तो राख को भी पूजनीय समझ कर माथे पर सजाते हैं।🤰🤱 इस स्थिति में हम हिंदू ,उन क्रूर कसाइयों के द्वारा मिलने वाले उस भयानक अनुभव के बाद भी, जो कि आज भी चल रहा है। क्यों न हम उनसे पूर्ण रूप से विरक्त हो जाएं? और अपने धर्म ,संस्कृति और राष्ट्र की सुरक्षा के विषय में सोचें।🙋🙅 बाली के गलत काम का दंड केवल बाली को मिला और उसके पुत्र अंगद को उसका दंड नहीं मिला। इसमें रावण की भी महानता है और उसके पुत्र अंगद के उस समय के सदाचरण की भी महानता है।🧏 यह भी कहा जाता है कि पहले अपने धर्म ग्रंथों को समझें फिर लोगों को समझाएं। फिर दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करें। हमारा बारंबार अपमानित होकर क्रोध में भर जाना, हस्तक्षेप नहीं कहलाएगा ,।।आत्मरक्षा कहलाएगा।👩‍🏫 जागृत हो जाना कहलाएगा। क्या हमें केवल अपने धर्म ग्रंथों में ही उलझते रह जाना चाहिए। और हमारा शत्रु आकर हमारा जीवन, परिवार, राष्ट्र यहां तक की हमारा आत्म सम्मान ही क्यों न कुचल कर रख दें।🕉️ उस स्थिति में हम सम्मान रहित, संस्कृति विहीन, अपनी मातृभूमि को खोकर और जीवित शव बन कर, निरर्थक जीवन का फिर क्या करेंगे?🛕🕉️ ऐसी स्थिति को जीते जी मर जाना कहते हैं। देश प्रेमियों, सम्मानित जीवन जीने वालों इस विषय में सोचना जरूर।🧏 जय हिंदू राष्ट्र, जय सनातन धर्म, स्वर्ग से भी महान हमारी मातृभूमि की जय हो।🌏🛕🛕🇳🇪🕉️ लेखिका - उषा कंसल।।✍️📗🌹🙏 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ *गर्व से कहो हम हिंदू हैं, हिंदुस्थान हमारा है।* *जय श्री राम* 🚩 Join us in the mission of establishing Hindu Rashtra : 🚩 *एक ही लक्ष्य हिन्दुराष्ट्र*🚩 हिंदू राष्ट्र पर विचार आमंत्रित हैं... https://facebook.com/groups/sanatandharmrakshamsamiti/ ▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬ *जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें* ज्ञानं तेऽहं सविज्ञानमिदं वक्ष्याम्यशेषतः । यज्ज्ञात्वा नेह भूयोऽन्यज्ज्ञातव्यमवशिष्यते ॥ *बाबा महाकाल जी की जय* *⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
🙏 1

Comments