Latest Govt Jobs and Schemes
Latest Govt Jobs and Schemes
June 8, 2025 at 03:40 PM
*दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्त ने कहा कि दिल्ली में कोर्ट के आदेश पर तीन जगह पर झुग्गियों में तोड़फोड़ हुई है, इसके बावजूद कहीं पर भी किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा* *पहला मामला वजीरपुर रेलवे लाइन के पास का है जो कि बिल्कुल रेलवे लाइन के पास ही झुग्गियों को बसाया गया था. जहां रेलवे द्वारा एक्शन लिया गया है वहां कभी भी दुर्घटना हो सकती थी इसलिए वहां एक्शन हुआ।* *दूसरा मद्रासी कॉलोनी का है वहां लोग बिल्कुल नाले पर बैठे थे. जिसके कारण दिल्ली में 2023 में बाढ़ आई थी इसके बाद कोर्ट में आदेश दिए थे तभी वहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई* *तीसरा मामला वजीरपुर जेलर वाला बाग का है जहां प्रधानमंत्री द्वारा सभी को फ्लैट दिए गए यही तीन उदाहरण दिल्ली में है बाकी किसी भी गरीब व्यक्ति जो झुग्गी में रह रहा है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।*

Comments