Latest Govt Jobs and Schemes
Latest Govt Jobs and Schemes
June 8, 2025 at 03:40 PM
देश में COVID के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में 378 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6133 हो गई, जबकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में 21 नए मामले आए हैं, सक्रिय मामले 686 पहुंच गए हैं, और इस साल 7 मौतें हुई हैं. केरल में 144 नए केस दर्ज हुए, सक्रिय मामले 1950 तक पहुंच गए हैं।

Comments