Star Educational Hub
June 11, 2025 at 12:31 AM
*💠Vacancies : SSC ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर निकाली भर्ती; फीस 100 रुपए, सैलरी 44 हजार से ज्यादा*
*कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर (CHT) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए सीबीटी का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा।*
`एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और हिंदी अनिवार्य विषयों या वैकल्पिक विषयों के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
`एज लिमिट :`
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 30 साल
`सिलेक्शन प्रोसेस :`
रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
`सैलरी :`
35,400 - 44,900 रुपए प्रतिमाह
`फीस :`
सामान्य : 100 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक, महिला : नि:शुल्क
`एग्जाम पैटर्न :`
सब्जेक्ट मार्क्स समय
पेपर- I (एमसीक्यू) जनरल हिंदी या जनरल इंग्लिश 200 2 घंटे
पेपर-II (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 200 2 घंटे
`ऐसे करें आवेदन :`
https://whatsapp.com/channel/0029Va5xlaB6LwHddhCVc23g
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करके फीस जमा करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।